Haryana School News: प्राइवेट स्कूलों पर हरियाणा सरकार ने दिखाए कड़े तेवर, अब देनी होगी बैंक गारंटी
चंडीगढ़, Haryana School News :- हरियाणा सरकार समय- समय पर शिक्षा को लेकर विभिन्न बदलाव कर रही है. सरकार ने एक बार फिर Private स्कूलों के लिए महत्वपूर्ण फैसला लिया है. प्राइवेट स्कूलों की मान्यता Review जानने के निर्णय पर हरियाणा सरकार ने एक बार फिर यू-टर्न लिया है. हरियाणा सरकार 10 वर्ष पुराने सूबे के स्कूलों की मान्यता की समीक्षा नहीं करेगी. समीक्षा के लिए केवल वही Private विद्यालय आवेदन कर सकते हैं जिनको मान्यता प्राप्त किए हुए पूरे 10 वर्ष बीत चुके हैं.
बैंक गारंटी की शर्त करनी होगी पूरी
हरियाणा सरकार द्वारा दिए गए यह आदेश केवल उन्हीं स्कूलों पर लागू होंगे जो 30 April 2023 के पहले से ही संचालित किए जा रहे है. 15 जून को हरियाणा सरकार ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिए थे कि 10 वर्ष से अधिक पुराने मान्यता प्राप्त प्राइवेट School ही समीक्षा के लिए आवेदन करेंगे. बैंक गारंटी की शर्त प्राइवेट स्कूलों के लिए जारी रहेगी. ऐसे Private स्कूलों को मान्यता को लेकर बैंक गारंटी देनी होगी. अगर विद्यालय 2 वर्षों में नियमों को पूरा नहीं करते हैं तो उन्हें आगे से मान्यता नहीं मिलेगी, साथ ही ऐसे स्कूलों की बैंक गारंटी भी जब्त कर ली जाएगी.
सभी विद्यालयों के लिए अलग- अलग बैंक गारंटी निर्धारित
हरियाणा सरकार ने सभी विद्यालयों के लिए अलग-अलग बैंक गारंटी निर्धारित की हुई है. सरकार ने प्राथमिक कक्षा तक के लिए 1 लाख रुपए, 8वीं कक्षा तक के लिए 1.5 लाख, 10वीं कक्षा तक के लिए 2 लाख रूपए और 12वीं कक्षा तक के लिए 2.5 लाख रुपए की Bank गारंटी निश्चित की गई है. इसके अलावा जिन स्कूलों की Building दो मंजिला है उन्हें जमीन के नियमों में 25% तक छूट भी दी जाएगी.
प्राइवेट स्कूल संचालको को मिली राहत
21 June को फेडरेशन के प्रधान डॉ कुलभूषण शर्मा ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर से चंडीगढ़ में मुलाकात की थी. तब उन्होंने शिक्षा मंत्री के सामने 10 साल मान्यता रिव्यू मुद्दे को रखा था. हरियाणा सरकार ने Private स्कूल संचालकों को राहत देते हुए पत्र जारी कर इस मामले को खत्म कर दिया है. सरकार के इस फैसले से Private स्कूल संचालकों को काफी राहत मिली है.