Haryana News: रेलवे बोर्ड ने दी सड़क को मंजूरी, रोहतक के हज़ारो लोगो को होगा फायदा, जाने कैसे
रोहतक:- जल्द ही एलिवेटेड रेलवे ट्रैक के साथ- साथ सड़क बनाई जाएगी. इस सड़क का निर्माण होने से हजारों लोगों को लाभ होगा. रेलवे Board ने एलिवेटेड रेलवे Track के साथ- साथ 7 मीटर चौड़ी सड़क बनाने की मंजूरी दे दी है. जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. सड़क सेक्टर 6 से शुरू होकर सर्कुलर Road स्थित बिजली कार्यालय तक बनाई जाएगी. रेलवे मंत्रालय से पत्र आने के बाद PWD विभाग हरकत में आ गया है और जल्द ही सड़क का प्रपोजल तैयार कर चंडीगढ़ में अंतिम मंजूरी के लिए भेजा जाएगा.
मंजूरी मिलते ही तुरंत शुरू किया जाएगा निर्माण कार्य
चंडीगढ़ से अंतिम मंजूरी मिलने के बाद तुरंत प्रभाव से कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इस सड़क को तैयार करने में करीब 20 करोड़ रूपये तक की लागत आने का अंदेशा है. Sector-5 और Sector-6 में अंडरपास पहले ही बनकर तैयार हो चुका है, जबकि गांधी कैंप के अंडरपास को अभी तैयार किया जाएगा और विभिन्न रास्तों से Connect किया जाएगा. पानी निकासी के लिए सड़को पर सीवरेज लाइन बिछाई जाएंगी. साथ ही इस पूरी सड़क पर लाइटों का प्रबंध किया जाएगा.
वाहन चालकों को जाम से मिलेगी निजात
BJP प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने रेलवे मंत्रालय से पत्र लाने के बाद सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए PWD विभाग के अधिकारियों के साथ सिंचाई विश्राम गृह में बैठक आयोजित की. इस बैठक में उन्होंने बताया कि एलिवेटेड रेलवे Track के साथ- साथ सड़क बनाने का जो वादा हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर नें किया गया था, उस पर सरकार तेजी से कार्य कर रही है. सरकार ने वाहन चालकों को जाम से निजात दिलाने के लिए शहर के बीचो- बिच स्थित रेलवे फाटक को समाप्त करके एलिवेटेड रेलवे Track चालू किया है.
देश में पहली बार रेलवे एलिवेटेड ट्रैक के साथ बनेगी बनेंगी सड़कें
एलिवेटेड ट्रैक को लेकर आयोजित की गई बैठक में PWD विभाग के SI सुखबीर सिंह, प्रोजेक्ट सलाहकार प्रदीप रंजन, एक्सएन नरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे. मनीष ग्रोवर ने बताया कि चिन्योट कॉलोनी, झंग कॉलोनी और गांधी कैंप तथा सेक्टर 6 सहित आने वाली कालोनियों के साथ सड़क को तमाम संभावित रास्ते दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि देश में पहली बार रेलवे एलिवेटेड Track के साथ- साथ सड़क का निर्माण होने जा रहा है. PWD विभाग जल्द सड़क निर्माण के टेंडर लाएगा और निर्माण कार्य शुरू कर देगा.