India Vs WI: दूसरे वनडे में भारतीय टीम की 6 विकेट से शर्मनाक हार, 3 मैचों की सीरीज मे 1-1 की बराबरी पर दोनों टीमें
स्पोर्ट्स डेस्क: कल भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने सीरीज में शानदार वापसी करते हुए एक-एक की बराबरी कर ली. भारतीय टीम को दूसरे वनडे मैच में प्रयोग करना काफी भारी पड़ गया. साल 2006 के बाद अब एक बार फिर से वेस्टइंडीज से सीरीज हारने का खतरा टीम इंडिया पर मंडराने लगा है. कल के मैच से पहले जहां आसानी से लग रहा था कि टीम इंडिया यह सीरीज जीत जाएगी, अब इस प्रदर्शन ने सभी को काफी हैरान कर दिया है
दूसरे वनडे मे 6 विकेट से हारी टीम इंडिया
टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 Wicket से हार का सामना करना पड़ा. अब भारत और वेस्टइंडीज के बीच इस सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 1 अगस्त को ब्रायन लारा अकादमी में खेला जाएगा. दोनों टीमों में से जो भी Team इस मुकाबले को जीतेगी, वह सीरीज भी अपने नाम कर लेगी. शनिवार को दूसरे वनडे में भारतीय टीम रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना ही मैदान में उतरी. ऐसे में कप्तान की जिम्मेदारी हार्दिक पंड्या को दी गई थी, परंतु अपनी जिम्मेदारियों में पूरी तरह से फेल साबित हुए. बारबाडोस के केनिंग्स्टन ओवल मैदान पर Toss जीतकर बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत शुरुआत भी अच्छी रही.
शानदार शुरुआत के बाद भी नहीं बना पाई बड़ा स्कोर
जहां 91 रनों पर टीम इंडिया ने एक ही विकेट गवाया था, वही 181 रनों तक पहुंचते हुए पूरी टीम ही ऑल आउट हो गई. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने 36.4 ओवर में ही 181 रनों के Score को चेंस कर लिया और 6 विकेट से शानदार जीत अपने नाम की. बिना विराट कोहली और Rohit Sharma के खेलने का फैसला टीम इंडिया को ही भारी पड़ गया. शानदार शुरुआत के बावजूद भी टीम उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाई और महज 181 रनों पर ही All-out आउट हो गई.