Seema Haider के घर आते ही सचिन के परिवार की हालत हुई खस्ता, घर में खत्म हुआ खाने का राशन
नई दिल्ली :- पाकिस्तान से आई Seema Haider और हिंदुस्तानी सचिन की Love Story हर किसी की जुबान पर है. आजकल इन्हीं की चर्चा हो रही है. कोई से प्यार की मिसाल बता रहा है तो कोई आतंकवाद की दस्तक. आप सभी जानते हैं कि सीमा नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत आई है ऐसे में कई तरह के प्रश्न चिन्ह खड़े हो जाते हैं. पुलिस और अन्य टीमों की तरफ से सीमा से पूछताछ भी की जा रही है.
7 जुलाई को मिली थी बेल
इस मामले में ताजा Update बताये तो दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कहा जा रहा है कि ये दोनों सचिन के रिश्तेदार हैं. इन पर आरोप है कि Seema Haider को भारत लाने के लिए इन्होंने ही फर्जी आधार कार्ड बनाए थे. पुलिस ने इनके पास 15 और फर्जी आधार कार्ड जब्त किये हैं. इसके अतिरिक्त आधार कार्ड बनाने वाला Device भी प्राप्त हुआ है. हालांकि अभी पुलिस इस मामले पर कुछ भी नहीं कह रही है. खबरों के अनुसार सचिन और सीमा हैदर को कोर्ट से 7 July को बेल मिल गई थी.
सचिन के पिता ने लिखा SHO को पत्र
फिलहाल Seema Haider सचिन और चार बच्चों के साथ रबूपुरा क्षेत्र में रह रही हैं. सचिन और सीमा की इस लव स्टोरी ने सचिन के परिवार को मुश्किल में डाल दिया है. सचिन के पिता ने स्थानीय एसएचओ को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने मांग की है कि उन्हें घर से बाहर निकलने दिया जाए ताकि वह कुछ काम कर सकें और अपने घरखर्च का वहन कर सके. मीडिया Reports की माने तो , सचिन के पिता नेत्रपाल ने एक वीडियो जारी किया है.
बिगड गई है घर की आर्थिक स्थिति
जिसमें उन्होंने कहा है कि पुलिस केस के कारण उनका परिवार घर में हैं. ऐसे में घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ चुकी है और खाने-पीने के लाले पड़े हुए है. उनका कहना है कि Daily कमाकर खाने वाले लोग है लेकिन जब से Police जांच शुरू हुई है, तब से घर में ही बंद है. धीरे-धीरे घर का राशन खत्म हो चुका है. यदि हम लोग काम के लिए घर से बाहर नहीं निकले तो भूखे मरने की नौबत आ जाएगी, इसलिए हमें बाहर निकलने दिया जाए. इसी के चलते सचिन के पिता ने SHO को पत्र लिखा है, ताकि उनकी बात को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाए.