मौसम

Haryana Weather News: हरियाणा में कमजोर हुआ मानसून, अगले तीन दिन गर्मी करेगी परेशान

चंडीगढ़, Haryana Weather News:- प्रदेश में लगातार मौसम परिवर्तनशील बना हुआ है. पिछले तीन- चार दिनों से प्रदेश में लगातार मानसूनी बारिश हो रही है. प्रदेश के कुछ जिलों में तो बारिश इतनी ज्यादा हुई कि जलभराव की स्थिति पैदा हो गई, जबकि कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी ही दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 3- 4 दिनो के लिए मानसून निष्क्रिय रहेगा. बारिश नहीं होने के कारण एक बार फिर लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Garmi 2

आगामी 3-4 दिनों तक मानसून रहेगा निष्क्रिय 

मौसम विभाग के अनुसार अगले 3-4 दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है. इसके बाद 2 August से मानसून फिर से सक्रिय होगा, और लगातार दो- तीन दिन के लिए Mansoon सक्रिय रहेगा. इसके बाद अगस्त महीने के दूसरे Week में कम बारिश होने के कारण यह हफ्ता बिल्कुल सूखा जाने वाला है. पिछले वर्षो की अपेक्षा अबकी बार मानसून का सीजन काफी अच्छा रहा है. प्रदेश में 29 July तक 310mm बारिश दर्ज की जा चुकी है. वही केवल जुलाई महीने में 210mm बारिश दर्ज की गई.

शनिवार को विभिन्न जिलों में हुई बारिश का आंकड़ा 

मौसम विभाग के अनुसार Saturday को प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई. गुरुग्राम जिले में 38mm, हिसार में 35mm, करनाल में 8mm, महेंद्रगढ़ में 16mm और यमुनानगर में 5mm बारिश दर्ज की गई. हरियाणा में अब तक हुई बारिश की वजह से बाढ़ आने के कारण 47 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 8 लोग घायल हुए है और 2 लोगों के लापता होने की खबर है. जबकि 7868 लोगों को बाढ़ से बचाया जा चुका है. बाढ़ के कारण अब तक 237 लोगों के घर टूट चुके हैं और 21000 जानेवरो को अपनी जान गंवानी पड़ी.

इस मानसून सीजन में सामान्य से 59 फीसदी अधिक रही बारिश

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के हिसाब से आगामी 5 दिनों तक कुछ जिलों में गरज चमक की संभावना है. वही अगले 7 दिनों के दौरान राज्य में अधिकतम तापमान में ज्यादा कोई बदलाव नहीं देखने को मिलेगा. पिछले वर्षो की अपेक्षा इस मानसून के सीजन में सामान्य से 59 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है. आगामी 3-4 दिन बारिश ना होने के कारण लोगों को फिर से गर्मी और उमस का सामना करना पड़ सकता है.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button