Indian Railway: इंडियन रेलवे का बड़ा फैसला, अब से रेल मे नहीं मिलेगा रेल नीर
अंबाला :- यदि आप भी रोजाना Indian Railway से सफर करते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. बता दें कि रेलवे स्टेशनों से भरपेट सस्ता भोजन उपलब्ध करवाने वाली योजना फिलहाल रेल नीर खुद ही बाहर हो गई है. इस योजना के जरिए यात्रियों को 3 रूपये में 200ml पानी उपलब्ध करवाया जाना था, परंतु रेल नीर बोतल की पैकिंग आधा या फिर 1 लीटर बोतल में ही उपलब्ध हो रही है. ऐसे में अब रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यात्रियों को सस्ता पानी उपलब्ध करवाने के लिए दूसरे ब्रांड का सहारा लेना होगा.
रेलवे ने किया इस बड़ी योजना में बदलाव
रेल मंत्रालय की तरफ से भी इस संबंध में जरूरी गाइडलाइन जारी की गई है. जैसा कि आपको पता है कि रेलवे स्टेशनों पर जहां सामान्य कोच आकर ठहरते हैं, वहां अब निशानदेही करवाई जाएगी. इन डिब्बों में सफर करने वाले यात्रियों को सस्ता भोजन उपलब्ध करवाने की योजना पर Work किया जा रहा है. पहले Railway में सस्ता भोजन उपलब्ध करवाने के लिये शुरू गई योजना के जरिये 15 रूपये में भोजन मिलता था. ट्रेनों में सफर कर रहे साधारण श्रेणी के यात्रियों को इस योजना के जरिए सस्ता और ताजा भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा था, जिस वजह से इस Yojana का नाम जनता खाना रखा गया था.
अब 15 की बजाय 20 रूपये में मिलेगा भोजन
अब इसी दिशा में एक नई योजना शुरू की जा रही है जिसमें 20 रूपये में भोजन मिलेगा, जनता खाने के पैकेट में 175 ग्राम पूरी (7 पूरी), 150 ग्राम सब्जी और अचार मिलता है. इसी काउंटर पर 50 रूपये का भुगतान करने पर आप राजमा या छोले के साथ चावल, खिचड़ी भी ले पाएंगे.रेलवे की तरफ से 6 साल पुरानी अपनी ही पॉलिसी में अब बदलाव करने का फैसला लिया गया है. फरवरी 2017 में जारी किए गए आदेशों में कहा गया था कि नए खोमचे अथवा उसी प्रकार के अन्य चीज को आमंत्रित नहीं किया जाएगा.