हरियाणा अब मकान बनाना हुआ महंगा, निर्माण सामग्री के रेट में उछाल से 4 माह में आया लाखों रुपए का अंतर
पानीपत :- आज हर किसी का Dream होता है कि उसके पास उसका स्वयं का मकान हो. अगर वह मकान बनाने के लिए जगह खरीद लेता है तो उसके पास घर बनाने के लिए पैसे नहीं होते कि वह मकान को तैयार कर करवा सके. महंगाई इतनी तेजी से बढ़ती जा रही है कि लोगों के लिए मकान बनाना केवल सपने जैसा बनकर रह गया है. लोगो के लिए ईंट, सीमेंट से लेकर रेत, बजरी तक खरीदना मुश्किल हो रहा है. पिछले चार महीनों से लेकर अब तक मकान निर्माण सामग्री काफी महंगी हो गए हैं.
केवल 4 महीनों में महंगी हुई मकान सामग्री
केवल 4 महीने बाद ही सीमेंट, रेत, बजरी, ईट की कीमत में बड़ा उछाल आया है. अगर आप इस समय 100 वर्ग गज जमीन पर मकान बनाने की सोच रहे हैं तो मकान बनाने पर आपको 5 लाख से अधिक खर्च करने पड़ेंगे. 4 महीने पहले अव्वल ईंटो की कीमत 6000 रूपये प्रति क्विंटल था परंतु अब ईटों की कीमत 7500 रूपये हो गई है. जो प्रति मकान बनाने के लिए 27-30 हजार ईंट लगती है. सीमेंट की बोरी भी पहले 370 रुपए की आती थी परंतु अब 400 रूपये की कर दी गई है. इस तरह सीमेंट का 90,000 रूपये का खर्च बढ़ गया है.
बजरी और रेत की कीमत में भी आया भारी उछाल
4 महीने बाद बजरी की कीमत 6 रूपये बढ़ गई है जबकि रेत की कीमत भी पहले की अपेक्षा डेढ़ गुणा बढ़ गई है. Building Material सप्लायर की मानें तो आगामी दो- तीन महीने में इन सभी मटेरियल की कीमत में ओर उछाल देखने को मिल सकता. 4 महीने पहले सरिया 6800 रुपए प्रति क्विंटल था, अब यह घटकर 5700 रुपए आ पहुंचा है. 100 वर्ग गज घर बनाने के लिए आवश्यक मटेरियल –
- 300 बोरी सीमेंट
- 27 30 हजार ईंटे
- 1500-1800 फिट रेट
- 16 से 20 क्विंटल सरिया
- 800 फीट बजरी
बारिश का मौसम समाप्त होते ही प्रयास शुरू कर दिया जाएगा
कबाडी रोड स्थित गणपति स्टील ट्रेडर्स कंपनी के मालिक तरुण कटारिया ने बताया कि 100 गज में 900 फिट होते हैं. इतना बड़ा घर बनाने के लिए 1200 से 1300 रूपये वर्ग फीट का खर्च आता है. वर्षा होने के कारण ईट भट्टठो का कार्य बंद हो चुका है. बारिश का मौसम खत्म होतेे ही पुनः मटियरल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा मटेरियल की आवक कम और डिमांड ज्यादा होगी. जिस वजह से ईंटो की कीमत बढ़कर 8000 रूपये प्रति क्विंटल तक पहुंच सकती है.