IND vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह बने टीम इंडिया के कप्तान, 1 साल बाद इस गेंदबाज की भी हुई वापसी
स्पोर्ट्स डेस्क :- अगस्त महीने में टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच 3 t20 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. यह सीरीज 18 August से शुरू होगी. लम्बे समय से क्रिकेट फैंस इस सीरीज में खेलने वाली भारतीय टीम के ऐलान के प्रतीक्षा में है. आपको बता दें कि Team की घोषणा की जा चुकी है और Star तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के हाथों में टीम की कमान दी गई है.
1 साल बाद वापसी कर रहे हैं बुमराह
बुमराह लगभग एक साल बाद टीम में वापस आए हैं. बुमराह ने अपना Last इंटरनेशनल मैच सितंबर 2022 में खेला था. इसके बाद से ये खिलाड़ी टीम इंडिया के सभी Main टूर्नामेंट और मुकाबलों से बाहर रहे है. बुमराह इससे पहले इंग्लैंड के विरुद्ध एक Test में टीम इंडिया के कप्तान रह चुके हैं. बुमराह के अलावा प्रसिद्ध कृष्ण भी टीम में वापसी कर रहे है. प्रसिद्ध भी एक साल से टीम से बाहर चल रहे है. वहीं इसके अलावा Team में शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान भी गेंदबाजों के तौर पर दिखने वाले है.
आयरलैंड सीरीज के लिए Team India में शामिल खिलाडी
जसप्रीत बुमराह (Captain), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (Wicketkeeper), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, आवेश खान, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह.