क्या आपको भी नोएडा एयरपोर्ट के पास खोलना है होटल या पेट्रोल पंप, तो तैयार रखें पैसा सरकार देगी जमीन
नई दिल्ली :- नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) का काम काफी जोरों शोरों से चल रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि साल 2024 में यहां से हवाई जहाज उड़ेंगे. नोएडा एयरपोर्ट UP सरकार का एक महत्वाकांक्षी Project है. इस एयरपोर्ट के बनने से मात्र नोएडा ही नहीं, बल्कि आसपास के बहुत बड़े इलाके की काया बदलने वाली है. यमुना अथॉरिटी भी एयरपोर्ट के आसपास तेजी से मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने में लगी हुई है.
एक साथ लांच की जा सकती है 6 योजनाएं
अब अथॉरिटी ने जेवर एयरपोर्ट के नजदीक Hotel, पेट्रोल पंप और ऑफिस खोलने के लिए जमीन आवंटित करने की Planing तैयार कर ली है. ऐसे में यदि आप भी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास होटल, पेट्रोल पंप या फिर ऑफिस खोलना चाहते है, तो पैसे जुटा ले. अथॉरिटी सूत्रों के मुताबिक अगले Week यमुना प्राधिकरण एक साथ छह Schemes पेश कर सकता है. इनमें से एक स्कीम में होटल, पेट्रोल पंप आदि के लिए भूखंड भी आवंटित होंगे. यह सभी स्कीम नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास लोगों की जरूरत को देखते हुए प्रस्तुत की जाएगी.
यमुना अथॉरिटी सुचारू क्रियान्वयन के लिए बढ़ा रही कदम
यमुना अथॉरिटी का कहना है कि Airport शुरू होने पर यहां आने वाले लोगों को रहने, खाने, ठहरने आदि के लिए होटल आदि की आवश्यकता पड़ेगी. साथ ही एयरपोर्ट बनने से वाहनों के आवाजाही में वृद्धि होगी इसीलिए ज्यादा पेट्रोल पंप भी चाहिए होंगे. एयरपोर्ट शुरू होने से यहां कई नए बिजनेस Start होंगे. उनके लिए भी Office Space चाहिए होगा, इसीलिए इन सभी जरूरतों को पूरा करने की तरफ यमुना Authority ने अभी से कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं, ताकि जब तक एयरपोर्ट शुरू हो, तब तक यहां सभी तरह की सेवाएं मिलने लगे.
साल 2024 के अंत तक शुरू हो जाएगी उड़ाने
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण जून 2021 से चल रहा है. इसका निर्माण टाटा प्रोजेक्ट्स व ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट एजी साथ में कर रहे है. इसे अगले 40 साल चलाने का ठेका भी ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट एजी के पास ही है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक Report के मुताबिक नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सीईओ क्रिस्टोफ़ नेलमैन ने बताया है कि साल 2024 के Last तक यहां से उड़ानें शुरू हो जाएंगी. अक्टूबर-दिसंबर 2024 तक काम पूरा हो जाएगा और विमान सेवा की शुरुआत होगी.