HBSE News: डीएलएड रि-अपीयर व मर्सी चांस परीक्षाओं के लिए Admit कार्ड जारी, इस लिंक से डायरेक्ट करे डाउनलोड
भिवानी :- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) की तरफ से प्रवेश वर्ष 2016 से लेकर 2021 तक डीएलएड प्रथम और प्रवेश वर्ष 2016 से 2020 की द्वितीय वर्ष रिअपीयर, मर्सी चांस परीक्षाओं के लिए पात्र छात्र, अध्यापकों के प्रवेश पत्र Admit Card संस्था की Log in Id पर 20 February से उपलब्ध करवा दिए गए हैं. सभी संबंधित संस्थान व कॉलेज के प्राचार्य व मुखिया सभी छात्र व अध्यापकों के प्रवेश पत्र या एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक Download कर सकते है. वही संबंधित संस्था अपना यूजर आईडी पासवर्ड का इस्तेमाल करके भी Admit Card कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.
इन परीक्षाओं के जारी किए गए एडमिट कार्ड
बोर्ड अध्यक्ष डॉ VP यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि डीएलएड परीक्षाओं का संचालन 27 February से 24 March तक करवाया जाएगा. परीक्षाओं का समय 12:30 से लेकर 3:30 तक रखा गया है. 26 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसमें 10,093 छात्र और अध्यापक परीक्षाएं देंगे. इन परीक्षाओं में 5304 छात्राएं व 4789 छात्र शामिल होंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि Colourful प्रवेश पत्र का प्रिंट लेने के बाद छात्र और अध्यापक अपने विवरण फोटो व हस्ताक्षर की भलीभांति जांच कर सकते हैं. यदि विवरणों में किसी प्रकार की कोई त्रुटि मिलती है, तो नियमानुसार मूल दस्तावेज एवं शुद्धि शुल्क सहित बोर्ड कार्यालय में जमा करवाते परीक्षा आरंभ होने से पहले ही आप उसे सही करवा सकते हैं.
इन बातों का रखें विशेष ध्यान
समाप्ति के बाद Photo व Signature संबंधित त्रुटि ठीक नहीं की जाएगी. बोर्ड सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि बाह्य प्रायोगिक परीक्षा संबंधित जिले की डाइट एवं आंतरिक प्रायोगिक परीक्षा संबंधित शिक्षण संस्थानों में निर्धारित तिथियों से ही संचालित करवाई जानी है. संबंधित डाइट एवं शिक्षण संस्थान आंतरिक एवं बाह्य प्रायोगिक मूल्यांकन एवं एसआईपी के अंक ऑनलाइन भरने के लिए 27 March से 31 मार्च तक बोर्ड की आधिकारिक Website पर अवश्य विजिट करें.