LPG: अगस्त महीने में आम जनता को मिली बड़ी राहत, गैस सिलेंडर हुआ 99.75 रुपये सस्ता
नई दिल्ली, LPG Cylinder :- जैसा कि आपको पता है कि हर महीने की 1 तारीख और 16 तारीख को गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देखने को मिलता है. इसी दिशा में आज से कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी करने का फैसला लिया गया है. 19 किलो के कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में अब 99.75 रूपये की कमी दर्ज की गई है. अब आपको देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एलपीजी गैस सिलेंडर 1680 रुपए में मिल जाएगा.
कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में आई कमी
तेल कंपनियों की तरफ से हर महीने की 1 और 16 तारीख को रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया जाता है. July महीने में तेल कंपनियों की तरफ से कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में भी वृद्धि की गई थी. इसके बाद 19 किलो के Commercial Gas Cylinder की कीमतें 1780 रुपए के आसपास पहुंच गई थी. पिछले काफी समय से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई भी बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है.
नहीं हुआ घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई भी बदलाव
कमर्शियल Gas Cylinder की कीमतों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. मार्च में जहां कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि दर्ज की गई थी, इसके बाद मई में इसमें कमी दर्ज की गई और अब एक बार फिर से कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी दर्ज की गई है. इसके विपरीत, पिछले काफी समय से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें उतनी ही बनी हुई है.