SBI ग्राहकों के लिए आई बुरी खबर, 15 अगस्त को बैंक बंद करने जा रहा है फायदेमंद FD स्कीम
नई दिल्ली :- यदि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में आपका भी Account है, तो आपके लिए अब मात्र 2 हफ्तों का ही समय शेष है. आप 15 August तक स्पेशल फिक्स डिपॉजिट (FD) स्कीम अमृत कलश पर सबसे ज्यादा ब्याज ले सकते हैं.यह स्कीम पिछले कई एक्सटेंशन के बाद 15 अगस्त को खत्म हो रही है. इस स्कीम के अंतर्गत सामान्य ग्राहकों को 7.10% सालाना ब्याज दिया जाता है. वहीं सीनियर सिटीजन को FD पर 7.60% का मोटा Interest ऑफर किया जाता है.
एफडी स्कीम में 400 दिन के लिए करना होता है निवेश
यदि आप इस Scheme का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप बैंक जाकर या फिर Yono एप की सहायता से फिक्स डिपॉजिट (Fix Deposit) करवा सकते हैं. अमृत कलश एक स्पेशल रिटेल टर्म डिपॉजिट योजना है. इस फिक्स डिपॉजिट स्कीम में आपको 400 दिन के लिए Invest करना होता है. इस स्कीम में ग्राहकों को 7.10% के दर से ब्याज का लाभ दिया जाता है. सीनियर सिटिजन को 7.60% का ब्याज Offer किया जाता है. इसमें अधिकतम 2 करोड़ रुपए की FD करवा सकते है.
योनो एप से भी कर सकते हैं निवेश
अमृत कलश स्कीम के तहत आप ब्याज का भुगतान प्रति महीना, प्रति तिमाही और हर छमाही कर सकते है. आप अपनी सुविधा के अनुसार FD ब्याज का Payment Fix कर सकते है. आपको बता दें कि यह स्कीम आनलाइन और आफलाइन दोनों माध्यमों पर मौजूद है. आप चाहें तो बैंक की Branch में जाकर इस स्कीम का लाभ ले सकते हैं. वहीं यदि आपने SBI YONO ऐप पर पंजीकरण करवाया है तो आप इस एप के निवेश Section में जाकर एफडी करवा सकते हैं. SBI की एक अन्य स्कीम भी है जिसमें आप Invest कर मोटा लाभ कमा सकते है.
सीनियर सिटीजन को आम जनता के मुकाबले मिलता है 0.50% ज्यादा ब्याज
यह स्पेशल टर्म डिपॉजिट (FD) स्कीम ‘वीकेयर’, है और इसकी आखिरी तारीख भी बैंक ने 30 सितंबर तक बढ़ा दी है. SBI की इस स्कीम में सीनियर सिटीजन को 5 साल या उससे अधिक की अवधि के डिपॉजिट (FD) पर 50 बेसिस पॉइंट्स का Extra ब्याज प्रदान किया जाएगा. सीनियर सिटिजन को 5 साल से कम के Retail टर्म डिपॉजिट पर आम पब्लिक की अपेक्षा 0.50% ज्यादा ब्याज मिलता है. वहीं ‘वीकेयर डिपॉजिट’ स्कीम के तहत 5 साल या इससे ज्यादा की FD पर 1% ब्याज प्राप्त होगा.