Nuh News: नूंह में 5 अगस्त तक इंटरनेट सेवा पर रोक, मानेसर- गुरुग्राम समेत इन इलाकों में जारी रहेगी पाबंदी
Nuh News:- जैसा कि आपको पता है कि नूह में हुए संप्रदायिक दंगों की वजह से आसपास के जिलों में भी इसका प्रभाव देखने को मिला. इसी वजह से अब शांति और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए फरीदाबाद, पलवल जिलों के साथ-साथ गुरुग्राम जिले के सोहना, पटौदी और मानेसर उप मंडलों के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में मोबाइल इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इन इलाकों में 5 August तक इंटरनेट सुविधाएं निलंबित रहेंगी. Haryana Government की तरफ से आज सुबह ही इसके संबंध में एक आदेश जारी किया गया.
इन प्लेटफार्म के जरिए लोगों तक पहुंचाई जा रही है गलत सूचनाए
आदेश में जानकारी देते हुए बताया गया कि Haryana के मेवात झड़प को ध्यान में रखते हुए इंटरनेट सेवा पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है. साथ ही 3 सदस्यीय समिति का गठन भी किया गया. वही इसके विपरीत, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की तरफ से भी हाल ही में ऐसे प्लेटफार्म को चिन्हित किया गया है. जिन्होंने इन सांप्रदायिक झगड़ों को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाई है. राज्य सरकार की तरफ से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि मोबाइल फोन और एसएमएस पर WhatsApp, Facebook, Twitter आदि जैसे विभिन्न सोशल मीडिया माध्यम के जरिए गलत सूचना और अफवाहों के प्रचार को रोकने के लिए Internet सेवा पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है.
यह था पूरा मामला
इन माध्यमों का इस्तेमाल करके भीड़ इकट्ठा की जा रही है, साथ ही लोगों तक गलत सूचनाएं भी फैलाई जा रही है. जिस वजह से जीवन की गंभीर हानि भी देखने को मिल रही है. हिंसक गतिविधियों में शामिल होकर लोग सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. बता दें कि 31 July को दोपहर में मेवात जिले से गुजर रहे एक धार्मिक जुलूस पर हमला हुआ था, जिसके बाद दोनों समुदायों में झड़प हो गई. जिसमें 2 होमगार्ड की मौत भी हुई थी और लगभग 20 पुलिसकर्मी घायल हुए थे. उपद्रवियों की तरफ से 3 दर्जन से ज्यादा निजी और सार्वजनिक गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया गया था. इस मामले के तुरंत बाद हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर ने आश्वासन दिया था कि पीड़ितों और उनके परिवार वालों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा, उनको न्याय जरूर मिलेगा.