Haryana News: हरियाणा में हिंसा के बाद परिवहन विभाग का बड़ा फैसला, अब इन जिलों में नहीं जाएंगी रोडवेज बसें
नूँह :- हरियाणा के नूँह जिले में हुई हिंसा का असर अब भी कई जिलों पर देखने को मिल रहा है. नूँह में हुई हिंसा के कारण सार्वजनिक संपत्ति का तो भारी नुकसान हुआ ही है, साथ में Private संपत्ति को भी भारी नुकसान झेलना पड़ा है. नूँह हिंसा के कारण यातायात व्यवस्था भी काफी प्रभावित हुई है. नूँह हिंसा के कारण रेवाड़ी जिले के 7 रूटों पर बसों के संचालन पर रोक लगा दी गई है. नूँह में हुई हिंसा का प्रभाव नूँह के साथ साथ गुरुग्राम, सोहना आदि कई जिलों पर भी देखने को मिला.
7 रूटों पर बसों के संचालन पर लगी रोक
परिवहन विभाग नें नूँह में बढ़ रही हिंसा को देखते हुए रेवाड़ी के 7 रुटो पर बसों के संचालन पर रोक लगा दी गई है. रेवाड़ी से पलवल, सोहना, तावडू और नूहँ बसों का संचालन नहीं किया जाएगा. परिवहन विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मथुरा, हरिद्वार और अलीगढ़ जाने वाली बसों पर भी रोक लगा दी गई है. नूँह हिंसा के कारण फरीदाबाद, गुरुग्राम, पलवल, सोनीपत जिलों में बसों के संचालन को लेकर भी हरियाणा रोडवेज अधिकारी नजर बनाए हुए.
पुलिस विभाग ने चलाया सर्च ऑपरेशन
नूँह जिले में हुई हिंसा के कारण लोग इतने घबरा गए है कि घरों से बाहर निकलने में भी डर रहे हैं. वहीं कुछ प्रवासी नागरिक जिले को छोड़ पलायन करने को मजबूर हो गए हैं. हालांकि जिले में कर्फ्यू लगाया गया है, जिस वजह से जिले में कोई वाहन नहीं चल रहा. इसके बावजूद भी लोग पैदल ही गांव को छोड़कर पलायन कर रहे हैं. हिंसा से प्रभावित नूँह जिले में पुलिस की 34 कंपनियां तैनात है. पुलिस नें आरोपियों को पकड़ने के लिए 4 गांव शिकारपुर, नेवली, जलालपुर और सिंघार में Search ऑपरेशन भी चलाया, जिस दौरान कई लोगों को हिरासत में लिया गया.
CCTV फुटेज से की जा रही उपद्रवियों की पहचान
CCTV एक ऐसा डिजिटल माध्यम है जो 24×7 Hour लोगों पर नजर रखता है. नूँह हिंसा होने के बाद हिंसा से जुड़े कुछ Video’s सामने आ रहे हैं. आरोपियों को पकड़ने के लिए 8 Police टीमों का गठन किया गया है. पुलिस विभाग लगातार CCTV फुटेज को खंगाल रही है. CCTV के माध्यम से आरोपियों की पहचान की जाएगी और उन पर कार्यवाही की जाएगी.