नूँह हिंसा के लिए MLA मामन खान जिम्मेदार: BJP, CM मनोहर लाल ने कहा सब ध्यान में है
नूँह :- हरियाणा के नूँह जिले में हुई हिंसा ने आम जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है. नूँह हिंसा को लेकर विपक्षी एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराने में लगे हुए है. हिंसा का प्रभाव नूँह जिले के साथ- साथ गुरुग्राम, सोहना और फरीदाबाद पर भी देखने को मिल रहा है. BJP नें नूँह में हुई हिंसा के लिए फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान को जिम्मेदार ठहराया है. BJP नेता रमनीक सिंह मान ने विधानसभा में बोलते हुए एक Video ट्वीट किया है.
ज्यादा खुलासे करना अभी ठीक नहीं मनोहरलाल
वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए CM मनोहर लाल ने कहा कि सरकार की सबके ऊपर नजर है, इससे ज्यादा खुलासे करना अभी ठीक नहीं हैं. जो भी नूँह हिंसा के लिए जिम्मेदार होगा उस पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी. यह Video फरवरी 2003 में हुए विधानसभा बजट सत्र के दौरान की है. इस बजट सत्र के दौरान MLA मामन खान नें गुरुग्राम के गौरक्षक मोनू मानेसर पर सवाल खड़े किए. उन्होंने मोनू के गुंडागर्दी भरे वीडियो हथियार और BJP नेताओं के साथ Video भी दिखाई.
बजट सत्र के दौरान हुई बहसबाजी
बजट सत्र के दौरान मामन खान की पटौदी के MLA सत्यप्रकाश जरावता से भी बहसबाजी भी हुई, और मामन खान ने मोनू मानेसर और विधायक सत्यप्रकाश जरावता को मेवात आने की चुनौती दी थी. इसी दौरान 16 February को भिवानी जिले के लोहारु में राजस्थान के 2 मुस्लिम युवकों नासिर जुनैद को जिंदा जला देने की घटना सामने आई थी. इन सब के पीछे मामन खान ने मोनू मानेसर का हाथ बताया था.
दोषियों को नहीं जाएगा बक्शा
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट करते हुए कहा कि एक विधायक द्वारा डाले गए ट्वीट को लेकर सरकार जांच कर रही हैं. जिसने भी यह षड्यंत्र रचा है, या लोगो में हिंसा का बीज डाला है. उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी. ऐसे लोगों को बक्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा जो भी इस घटना में Involve होंगे उन सबको बेनकाब किया जाएगा, और मामले में दोषी पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी.