Nuh Latest News: हरियाणा में हिंसा के बाद बुलडोजर एक्शन में आई मनोहर सरकार, नूंह में 200 घर किये गए जमींदोज़
नूंह :- जैसा कि आपको पता है कि हरियाणा के Nuh जिले में कुछ दिन पहले ही सांप्रदायिक हिंसा देखने को मिली थी. इस वजह से प्रदेश के कई हिस्सों में इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया. Nuh से शुरू हुई यह हिंसा गुरुग्राम, पलवल, सोहना, पटौदी तक पहुंच गई थी. अब हरियाणा सरकार की तरफ से Nuh के तावडू नगर की मोहम्मदपुर रोड स्थित हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की भूमि पर अवैध कब्जे को हटाने के लिए बुलडोजर चलाया गया है.
Nuh हिंसा के बाद एक्शन में हरियाणा सरकार
वही पुलिस के सूत्रों की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार यह सभी लोग 31 जुलाई को मेवात में होने वाली हिंसा में भी शामिल बताए जा रहे हैं. इसी दौरान महिला पुलिस बल के साथ साथ रैपिड एक्शन फोर्स की दो कंपनियों की भी मदद ली गई और अवैध रूप से बसाई गई कॉलोनियों को कबजा मुक्त करवाया गया. हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक अजीत बालाजी जोशी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है
भारी पुलिस बल की मौजूदगी में दिया गया अभियान को अंजाम
इस अभियान में ड्यूटी मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी एसडीएम तावडू संजीव कुमार ने संभाल रखी है. इसके विपरीत, कुछ महिलाओं की तरफ से इस अभियान का विरोध भी किया जा रहा है, परंतु भारी पुलिस बल की मौजूदगी में विभाग की तरफ से इस अभियान को अंजाम दिया जा रहा है. मेवात के एसपी नरेंद्र बिजारणिया ने कहा अवैध रूप से बसी हुई इन बस्तियों में कई घुसपैठियों होने की खबरें भी मिली है. इस दौरान तकरीबन 4 घंटे कार्रवाई चली जिसमें 200 से अधिक झुकियों को जमीदोज किया गया. वही इन झुग्गियों में रहने वाली महिलाएं कह रही है कि झुग्गिया हटाने से पहले किसी प्रकार का कोई भी नोटिस जारी नहीं किया गया, ऐसे में अब वह इतनी जल्दी कहां जाए.