Haryana News: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की बड़ी घोषणा, अब हरियाणा में इन लोगो को मिलेंगे 25 लाख रूपए
चंडीगढ़ :- हरियाणा राज्य दिन- प्रतिदिन प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है. प्रदेश में आए दिन नए- नए Project पर कार्य किया जा रहा है. प्रदेश में औद्योगिक क्षेत्र में शोध को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है. अगर राज्य का कोई युवा अपने स्टार्टअप को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेटेंट करवा लेता है तो उसको सरकार की तरफ से कुछ आर्थिक सहायता दी जाएगी, यानी की ऐसे लोगों को 25 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाएगी.
लोगों को मिलेंगे रोजगार के अवसर
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला नें उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अधिकारियों की एक बैठक बुलाई, जिसमें उन्होंने 6 योजनाओं को अंतिम रूप दिया. इस दौरान उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 में हरियाणा State स्टार्टअप योजना शुरू की गई थी. इस पॉलिसी के अंतर्गत राज्य के युवाओं को कम से कम 5000 नए स्टार्टअप शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करना है. सरकार की इस योजना से प्रदेश के नागरिकों को उद्यमी बनने का मौका मिलेगा, जबकि अन्य लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे.
रोजगार में वृद्धि करना मुख्य लक्ष्य
इसके अलावा प्रदेश सरकार के द्वारा Student एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के लिए शैक्षणिक संस्थाओं के साथ उद्योगों का कोलेबोरेशन किया जा रहा है. सरकार के द्वारा 6 नई Policy लागू करने का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक रोजगार में वृद्धि करना है. सरकार द्वारा उठाए जा रहे इस कदम से प्रदेश के सैकड़ों- हजारों युवाओं को फायदा होगा.
6 योजनाओं को लाया जाएगा अमल में
Deputy CM दुष्यंत चौटाला ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा लागू State स्टार्टअप पॉलिसी के तहत 6 योजनाओं को अमल में लाया जाएगा. स्टार्टअप शुरू करने वाले युवाओं के लिए असिस्टेंट एक्सीलेरशन प्रोग्राम Scheme, लीज रेंटल सब्सिडी स्कीम, क्लाउड स्टोरेज रेमब्रेसलेट को जल्द लागू किया जाएगा, ताकि युवाओं में स्टार्टअप को शुरू करने को लेकर जोश पैदा हो, और वें रोजगार करने के लिए प्रेरित हो.