Traffic Challan Alert: अब कार के साथ फोटो और वीडियो बनाने की न करे गलती, घर पहुंच जायेगा चालान
नई दिल्ली :- कुछ लोगों को फोटो का काफी शौक होता है. ऐसे लोग हर जगह फोटो शूट करते रहते हैं. हर किसी को अपनी कार के साथ फोटो और वीडियो लेना काफी अच्छा लगता है. आजकल लोग विशेष DSLR कैमरों के साथ अपनी कारों के साथ फोटोशूट करते हैं. इस फोटोशूट में कुछ भी गलत नहीं है लेकिन आपको ऐसा करते वक्त कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा.
वीडियो बनाने पर लग सकता है जुर्माना
फोटो या वीडियो बनाते वक्त यदि आप कुछ गलती करते हैं तो आपको इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. आजकल Social Media पर शॉर्ट वीडियोस और Reels का क्रेज काफी देखा जा रहा है कई लोग अपने वाहनों से वीडियो बनाकर Instagram और You Tube पर पोस्ट करते हैं. कुछ लोग चाहते हैं कि उनके वीडियो और भी Famous हो इसके लिए वह अजीबोगरीब चीजें करते रहते हैं. पर क्या आप जानते है अपनी कार के साथ Strange स्टंट का वीडियो बनाने पर आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है.
एक महिला पर लगाया गया 15,500 रुपए का Fine
उत्तर प्रदेश में एक महिला पर ऐसे ही एक Video के लिए 15,500 रुपये का जुर्माना किया गया है. लड़की का एक वीडियो Twitter पर काफ़ी Viral हो रहा है. वायरल हो इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की चलती गाड़ी के बोनट पर बैठी हुई है. लग रहा है कि यह वीडियो सोशल मीडिया के लिए ही बनाया गया है जिसमें लड़की ने ऐसी Dress पहनी है जो शादी में पहने जाती है. यह वीडियो प्रयागराज का है.
इस प्रकार के वीडियो हो सकते हैं खतरनाक
एक ट्विटर Post के अनुसार, लड़की पर 15,000 रुपये का जुर्माना लगा है. इससे पहले भी महिला को बिना हेलमेट के Bike चलाते देखा गया है. इस प्रकार के वीडियो हमारे लिए तो खतरनाक होते हैं साथ ही साथ यह दूसरों को भी खतरे में डालते हैं. ऐसे में आपको ऐसा कुछ भी करने से बचना चाहिए. इससे आप अपनी और दूसरों की जान तो बचा ही सकते हैं, साथ ही अपने पैसे की बचत भी कर सकते हैं.