Mahogany Tree Farming: गेहूं- धान की फसल के साथ उगाए ये पेड़, 100 पेड़ लगाने से सीधे जेब में होंगे 1 करोड़
नई दिल्ली, Mahogany Tree Farming :- वातावरण को देखते हुए पेड़ लगाना काफ़ी जरूरी है. अगर आपके पास जमीन है और आप उस पर बगीचा लगाने का विचार कर रहे हैं तो आप फल वाले पेड़ों के अतिरिक्त कुछ शुद्ध नकदी पेड़ भी लगा सकते हैं. इसी प्रकार का एक पेड़ है महोगनी का पेड़. इसके बारे में किसान और खेती से जुड़े लोग जानते होंगे लेकिन इसका Financial Profit है इसके बारे में लोगों को ज्यादा पता नहीं है. आपको बता दें कि महोगनी का एक पेड़ लाख रुपये से ऊपर पहुंच सकता है.
महोगनी के पेड़ (Mahogany Tree Farming) से कमा सकते है पैसे
1 एकड़ जमीन में लगभग 100-120 महोगनी के पौधे लग सकते हैं. इसमें 30-40 हजार रुपये की लागत आती है. महोगनी के पेड़ की लकड़ी, बीज और पत्ते तीनों ही Use किये जाते हैं. हर 5 साल में एक बार ये पेड़ बीज भी देता है. यह बीज 1000 रुपये प्रति किलोग्राम के प्राइस तक हो सकता है. पत्तियों को भी इसी तरह Sale किया जा सकता है. अगर लकड़ी के बारे में बताये तो यह 2500 रुपये क्यूबिक फीट तक बिकती है. एक पेड़ से 40 क्यूबिक फीट लकड़ी मिलती है. आप Calculation लगा सकते हैं कि एक पेड़ से आप कितना कमा सकते है.
लकड़ी पर Based है पेड़ की कीमत
हालांकि, महोगनी के पेड़ को पूरा तैयार होने में 12 साल का समय लगता है. ऐसे में इसे एक लंबे Investment के रूप में देख सकते है. महोगनी के पेड़ की कीमत कितनी होगी यह उसकी लकड़ी के रंग पर आधारित है. महोगनी की लकड़ी का Color लाल भूरे के बीच होता है. यदि लकड़ी लाल है तो वह पेड़ महंगा जाएगा और यदि लकड़ी भूरी है तो उसकी कीमत अपेक्षाकृत कम होगी. महोगनी के पेड़ की विशेषता यह है कि इसे कम पानी वाले Area में उगाया जा सकता है.
दवाइयां बनाने में होते है Use
महोगनी के पेड़ की लकड़ियां, पत्ते और बीज तीनों ही इस्तेमाल किये जाते है. यही वजह है कि यह पेड़ इतना महंगा होता है. इसकी लकड़ी 50 डिग्री सेल्सियस तक तापमान सहन कर सकती है. यह काफी शक्तिशाली होती है जिससे Furniture बनाया जाता है. इसके पत्तों का Use कैंसर, ब्लडप्रेशर व अस्थमा आदि की दवाएं बनाने के लिए किया जाता है. इसके अलावा पत्तियों और बीज का इस्तेमाल मच्छर मारने वाली दवाओं में भी किया जाता है.