दुष्यंत चौटाला ने गौरक्षकों को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- गायों की रक्षा के नाम पर माहौल खराब करना आसान
चंडीगढ़ :- शनिवार को हरियाणा के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने रोहतक में जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक आयोजित की. इस बैठक में उन्होंने कई अहम मुद्दों को उठाया गया. इनमें से एक महत्वपूर्ण मुद्दा गायों की सुरक्षा को लेकर था. उन्होंने Metting में सवाल उठाया कि स्वयं को गौ रक्षक कहने वाले क्या वे अपने घरों में भी गायों की रक्षा करते हैं. इसके बाद उन्होंने कहा कि गायों के नाम पर आंदोलन चलाकर माहौल खराब करना सामाजिक तौर पर आसान है, परंतु वास्तव में गायों की रक्षा करना उनकी सेवा करना उतना ही मुश्किल.
अब तक 102 एफ आई आर दर्ज
सके बाद उन्होंने नूँह हिंसा का मुद्दा उठाते हुए कहा कि Nuh हिंसा को लेकर अभी तक 102 FIR दर्ज की जा चुकी है. कई लोगों को ज्यूडिशियल कस्टडी में तो कुछ को रिमांड के लिए भेज दिया गया है. इसके बाद उन्होंने बताया कि अबकी बार खूब भारी बारिश की वजह से फसलों को काफी नुकसान हुआ है. जिसके निरीक्षण के लिए पटवारियों को आदेश दिए गए हैं. साथ ही जिन जिलों में पटवारियों की संख्या कम है वहां क्षतिपूर्ति सहायकों के भी DC को Letter जारी किए गए है. जिन किसानो को भारी बारिश के कारण आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा उनको इसी महीने मुआवजा दे दिया जाएगा.
सभी युवाओं को देना चाहिए एक दूसरे का साथ
इसके बाद डिप्टी CM ने राजस्थान के CM अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वर्तमान घटनाक्रम हो या चाहे पुराने घटनाक्रम हो अगर सरकार मिलकर ऑपरेशन करना चाहती है तो राजस्थान सरकार Team गठित करें हम उनके साथ हैं. पहले भी हमने कई बार राजस्थान सरकार का सहयोग किया है, ऐसे में दोनों प्रदेशों की सरकारों को बयानबाजी छोड़कर एक दूसरे का साथ देना चाहिए. इसके अलावा डिप्टी सीएम ने कॉलेजों में फिलहाल दाखिला प्रक्रिया चल रही है, इसके बाद छात्र संघ चुनाव करवाने का प्रयास रहेगा. जिसे लेकर वें दिग्विजय चौटाला से भी मिल चुके है.