मनोरंजन

देखे वीडियो: तेंदुआ पेड़ से गिरा और मौज लकड़बग्घों की हो गई, वीडियो देख लोगों को मिला तगड़ा ज्ञान

एंटरटेनमेंट, Viral Video :- जंगल में रहने वाली बड़ी बिल्ली को को भोजन के लिए ही नहीं बल्कि अपनी रक्षा के लिए भी मरम्मत करनी पड़ती है. तेंदुआ और चीता के शिकार को आमतौर पर लकड़बघे  छीनकर ले जाते हैं. उन्ही से बचाने के लिए तेंदुए तो अपने शिकार को लेकर पेड़ पर चढ़ जाते हैं. पर लकड़बग्घे भी Last तक हारते नहीं है. सोशल मीडिया पर जंगल का एक Video वायरल हो रहा है, जिसमें आप देखेंगे कि कभी-कभी आपकी आपसी लड़ाई कैसे दूसरों को लाभ दें देती है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

lion fight video

वायरल हो रहा है Video

अब तक इस को 86 हजार से ज्यादा Views और चार हजार Likes मिल चुके हैं. एक User ने लिखा – जंगल का अपना ही खेल है. दूसरे ने कहा- बाप-बेटे के झगड़े में लकडबग्घों के मजे हुए. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पेज @dulinilodge से 9 जुलाई को Post किया गया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा – तेंदुआ लकड़बग्घों के बीच गिरा…। कितना जबरदस्त सीन था, जब रेवेन्सकोर्ट (Ravenscourt) और उसका बेटा ह्लांबेला (Hlambela) जैकलबेरी के पेड़ पर इम्पाला (शिकार) को लेकर लड़ पड़े…मगर आखिर में पेड़ के नीचे खडे लकड़बग्घों की मौज हो गई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dulini (@dulinilodge)

तेन्दुओं की लड़ाई का फायदा मिला लकड़बग्घों के झुण्ड को 

अब इस वीडियो को सोशल मीडिया के अलग-अलग Platforms पर पोस्ट किया जा रहा है. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो तेंदुए (पिता-बेटा) इम्पाला का शिकार करने के बाद पेड़ पर चढ़ जाते है. नीचे लकड़बग्घों का झुंड उनकी एक गलती की प्रतीक्षा में है. एकदम से ही, दोनों झगड़ पड़ते हैं. ऐसे में एक तेंदुआ लकड़बग्घों के बीच गिर पड़ता है, और तुरंत बाद ही उनका शिकार भी नीचे गिर जाता है. लकडबग्घों का झुंड शिकार को खाने लगता है. दोनों ही तेन्दुओ की हिम्मत नहीं होती कि वह लकड़ बग्घों से अपना शिकार वापस छीने. उनके आपसी झगड़े का फायदा क़ी तीसरा ही ले गया.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button