Anjali Arora Video: अंजलि अरोड़ा का हरियाणवी डांस पर आया दिल, ऐसे लगाए ठुमके की ‘टूट गई खाट’
नई दिल्ली, Anjali Arora Video :- सोशल मीडिया पर हर दिन नए नए वीडियो आते रहते हैं. इन दिनों सभी को डांस का चस्का लगा हुआ है. ऐसे में हमेशा इंटरनेट पर धमाल मचाने वाली अंजलि अरोड़ा कैसे पीछे रह सकती है. उनका कोई Video आ जाए तो लोग उसे बहुत पसंद करते है. कच्चा बादाम गाने पर अपने हॉट Moves से वायरल हुईं अंजलि अब एक जाना पहचाना चेहरा बन है.
Trend के साथ चलती है अंजलि
वह Trend के साथ चलती हैं, लेकिन अब उन्होंने अपने ठुमकों से खाट ही तोड़ डाली. अंजलि के इंस्टाग्राम पर 12.3 M Followers हैं. अंजली OTT प्लेटफॉर्म पर कंगना के शो लॉकअप में भी दिख चुकी है. शो में मुनव्वर फारूखी के साथ उनकी Chemistry खबरों में रही थी. इसके अलावा वो अपने MMS से भी चर्चा का विषय रही थी. ज़ब भी उनकी कोई नई (Anjali Arora Video) आती है तो लोग पूछ लेते हैं कि नया MMS कब आ रहा है.
View this post on Instagram
अंजलि अरोड़ा ने दिखाया देसी डांस (Anjali Arora Video)
देखा जाए तो अंजलि अरोड़ा ने अपनी अदाओं से लोगों का दिल जीता हुआ है. अब जो नया वीडियो (Anjali Arora Video) वायरल हो रहा है, उसमें अंजलि हरियाणवी गाने पर ताबड़तोड़ ठुमके लगाती दिख रही हैं. अंजलि हमेशा से ही अपनी Hotness से लोगों के बीच जानी जाती है. इस वीडियो में अंजलि अरोड़ा ने हरियाणवी गाने ‘टूट गई खाट एक झटके में’ पर देसी डांस दिखाया है. इस बार उन्होंने हरियाणवी देसी डांस में भी अपने जलवे दिखाए और सिजलिंग Act से लोगों को खुश कर दिया. हालांकि, लोगों ने यह भी कहा कि अंजलि अरोड़ा हमेशा एक ही Step करती हैं. लोगों का कहना है कि उन्हें कुछ नया करना चाहिए.
One Comment