चंडीगढ़

Haryana CET Mains Exam: विवादों में HSSC CET की मुख्य परीक्षा, एक दिन पहले हुए एग्जाम के 41 प्रश्न हुए रिपीट

चंडीगढ़ :- हरियाणा सरकार ने तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों को भरने के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) लागू किया था. जिसके तहत ग्रुप सी की प्री परीक्षाएं हो चुकी है. फिलहाल हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा तृतीय श्रेणी के 32000 पदों पर भर्ती के लिए 6 और 7 August 2023 को CET Mains परीक्षा आयोजित करवाई गई. इतने लंबे समय तक इंतजार करने के बाद यह परीक्षा आयोजित करवाई थी, परंतु अब फिर CET Mains को लेकर विवाद पैदा हो गया है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

HSSC

41 प्रश्न हुए Same रिपीट

रविवार को Group- 57 के पदों के लिए सीटीईटी की मुख्य परीक्षा करवाई गई थी, जबकि Group- 56 के लिए सोमवार को परीक्षा करवाई गई. सोमवार को हुई परीक्षा में 41 प्रश्न ऐसे थे जो रविवार को हुई परीक्षा वाले सवाल Repeat हो रखे थे. रविवार को हुई परीक्षा में जो उम्मीदवार उपस्थित थे वहीं उम्मीदवार सोमवार को हुई परीक्षा में भी शामिल थे. ऐसे में जिन बच्चों का दोबारा Exam हुआ है उन्हें इस चीज का काफी फायदा मिला है.

पेपर कैंसिल करने की उठ रही मांग

रविवार को को हुई ग्रुप 57 की CET Mains परीक्षा में कुछ प्रश्न ऐसे भी हैं जो ग्रुप 56 की परीक्षा में दोहराए गए हैं. दोहराए गए प्रश्नों में पानी के साथ अवांछित पदार्थ के मिश्रण को क्या कहा जाता है, IMRB की फुल फॉर्म क्या है, मिट्टी के लाल रंग के पीछे का कारण क्या है, नेफेड की स्थापना किस वर्ष हुई, सतह के नीचे जमा पानी को क्या कहते हैं, आदि प्रश्न रिपीट हुए. इसके अलावा 2 प्रश्न ऐसे भी हैं जो एक ही पेपर में Same पूछे गए. CET में हुई इस गड़बड़ी की वजह से विद्यार्थी Paper कैंसिल करने की मांग उठा रहे हैं.

HSSC अध्यक्ष से नहीं हो पा रही बात  

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा लिए गए इस Exam से बच्चे काफी परेशान हो गए हैं. बच्चो का कहना है कि पहले एग्जाम होने का नाम नहीं ले रहा था और अब एग्जाम हुआ तो भी कोई क्लियरटी नहीं है. 2 साल तैयारी करने के बावजूद 41 Extra नंबर वही ले जाएंगे. यह हमारे साथ सरासर नाइंसाफी है इस परीक्षा को रद्द किया जाना चाहिए. इस मामले के संबंध में HSSC के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी से बातचीत करने के लिए बार बार फोन किया जा रहा है परंतु उनका फोन बार- बार नॉट रीचेबल आ रहा है.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button