हरियाणा बोर्ड

HBSE Exam: नकल रहित परीक्षा के लिए हरियाणा बोर्ड ने किए पुक्खा इंतजाम, छात्रों को प्रशन पत्र बदलने की छूट

चंडीगढ़ :- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) परीक्षाओं में प्रश्न पत्र के प्रकाशन में कोई त्रुटि आती है तो उसकी जगह नया प्रश्न पत्र देने से पहले विद्यार्थियों का एक Performa भरा जाएगा. इसके लिए बोर्ड प्रशासन की तरफ से परीक्षा केंद्र के अधीक्षक को अलग से परफॉर्मा प्रदान किया जाएगा. इसको भरने के बाद ही विद्यार्थी को नया प्रश्नपत्र दिया जाएगा . आपको बता दें कि पहले सामान्य प्रश्न पत्र होने की वजह से अगर प्रश्न पत्र के प्रकाशन में कोई गलती होती थी तो बिना जानकारी भरे ही विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र दे दिया जाता था. परंतु अब उसकी जानकारी भरने के बाद ही नया प्रश्न पत्र दिया जाएगा.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

exam student school

नकलरहित परीक्षा By Scanning QR code

आपको बता दे कि हरियाणा प्रदेश में Sr. Secondary से सबसे अधिक हिसार जिले के 19,280 परीक्षार्थी जबकि सबसे कम पंचकूला के 3,670 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. वहीं Secondary की कोई की बात की जाए तो Secondary में भी सबसे अधिक हिसार के 26,646 परीक्षार्थी जबकि सबसे कम 5738 पंचकूला के परीक्षार्थी है. प्रदेश में वर्ष 2023 में कुल 6,32,978 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. आपको बता दें कि इनमें से 559738 नियमित परीक्षार्थी शामिल होंगे. नियमित सेकेंडरी कक्षा के 2,96,329 परीक्षार्थी व सीनियर सेकेंडरी के 2,63,409 परीक्षार्थी शामिल है. इस बार हरियाणा में मुक्त विद्यालय के 73240 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. मुक्त विद्यालय सेकेंडरी परीक्षा में 39946 परीक्षार्थी शामिल होंगे जिनमें 24172 छात्र व 15774 छात्राएं हैं. मुक्त विद्यालय सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में 33,294 परीक्षार्थी शामिल होंगे इनमें 21,725 छात्र तथा 11,569 छात्राएं शामिल है.

पिछले 3 वर्ष के परीक्षार्थियों की जानकारी

आपको बता दें कि वर्ष 2022 की वार्षिक परीक्षा में 668589 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जिनमें से तीन 378452 लडके तथा 3,00,091 लड़कियां थी. इनमें सेकेंडरी के 378452 परीक्षार्थी रहे जिनमें से 42072 मुक्त विद्यालय के विद्यार्थी थे.वर्ष 2021 में 6,67,234 परीक्षार्थी थे जिनमें से 3,72,984 लड़के व 2,94,250 लड़कियां थी. आपको बता दें कि इनमें सेकेंडरी के 334424 और सीनियर सेकेंडरी के 237037 विद्यार्थी थे.

मुक्त विद्यालय के परीक्षार्थी 

मुक्त विद्यालय में सेकेंडरी के 55,749 तथा Senior Secondary के 40024 परीक्षार्थी रहे. वहीं वर्ष 2020 में कुल 7,41,460 विद्यार्थी ने परीक्षा दी थी. इनमें से मुक्त विद्यालय सेकेंडरी के 89,423 विद्यार्थी रहे जिनमें से 33628 लड़कियां थी. जबकि मुक्त सीनियर सेकेंडरी में 58,551 विद्यार्थी थे. जिनमें से 18147 लड़कियां थी. इसके अलावा नियमित सेकेंडरी में 3,61,329 परीक्षार्थी थे, जिनमें से 1,61,116 लड़कियां थी. जबकि आपको बता दें कि नियमित सीनियर सेकेंडरी में 232157 विद्यार्थी थे, जिनमें से 104431 लड़कियां थी.

रंगीन Admit Card से मिलेगा प्रवेश

परीक्षार्थीयों को सलाह दी जाती है कि प्रवेश पत्र पर दर्शाए गए महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यान से पढ़ कर उनका पालन करना सुनिश्चित करें. आपको बता दें कि प्रवेश पत्र का रंगीन Print A – 4 Size Paper पर Photo के साथ निकलवाना अनिवार्य है. रंगीन प्रवेश पत्र का Print लेते समय विद्यार्थी अपने विवरण फोटो व हस्ताक्षर को भलीभांति जांच लें. परीक्षा समाप्ति के उपरांत Photo व हस्ताक्षर इत्यादि संबंधित त्रुटि ठीक नहीं की जाएगी.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button