Ind Vs WI : तीसरे T20 मुकाबले मे भारतीय टीम की शानदार जीत, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने खेली तूफानी पारी
स्पोर्ट्स डेस्क :- कल भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया. पांच मैंचो की सीरीज में वेस्टइंडीज पहले से ही 2-0 से आगे थी. भारतीय टीम ने तीसरे T-20 मुकाबले में शानदार वापसी करते हुए वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया है. भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने सिक्स मार कर भारत को जीत दिलाई. इस जीत के साथ ही सीरीज में भारत का खाता खुल गया है. इस सीरीज का अगला मुकाबला 12 अगस्त को अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में खेला जाएगा.
सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा बने जीत के हीरो
वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 159 रन बनाए. भारत की तरफ से कल सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने शानदार पारियां खेली, जिसकी वजह से भारतीय टीम ने यह स्कोर 18 ओवर से भी पहले अचीव कर लिया. वही, दूसरे मुकाबलों की तरह इस मुकाबले में भी भारतीय ओपनर्स ज्यादा रन नहीं बना पाए, 34 रनों पर ही ओपनर्स के विकेट गवा दिए थे.उसके बाद मिडिल ओवर के बल्लेबाजों ने रन बनाने की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली और शानदार बल्लेबाजी का खेल दिखाया.
सात विकेट से जीता भारत
सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा के साथ तीसरे विकेट के लिए 51 बोलो पर 87 रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी के दम पर ही भारतीय टीम ने इस मुकाबले में दमदार वापसी की. सूर्यकुमार यादव 13वें ओवर में आउट हुए, तब तक वह अपना काम कर चुके थे और लग रहा था कि भारतीय टीम यह मुकाबला काफी आसानी से जीत लेगी, हुआ भी ऐसा ही. सूर्यकुमार कुमार यादव ने 44 गेंदों में 83 रनों की शानदार पारी. तिलक वर्मा ने भी 49 रनों की शानदार पारी खेली. भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कुलदीप यादव ने चार ओवर में तीन विकेट हासिल किए.