Jio New 5g Mobile: Jio ला रहा सबसे नया सस्ता 5G फोन, 28 अगस्त को हो सकती है धमाकेदार एंट्री
टेक डेस्क :- JIo कंपनी जल्द ही अपने सबसे सस्ते 5जी स्मार्टफोन JioPhone 5G को मार्केट में ला सकती है. Jio का यह फोन Launch से पहले ही कम Price की वजह से लोगों के बीच खास चर्चा का विषय बना हुआ है. सभी फ़ोन की लॉन्चिंग के इंतजार में हैं. जियो फोन 5G में Pragati OS को शामिल किया जा सकता है. जिसे Google ने तैयार किया है. आइए आपको Jio Phone 5G के कीमत और इसकी विशेषताओं के बारे में जानकारी देते हैं.
रिलायंस जिओ के फोन की कीमत हो सकती है इतनी
दरअसल Reliance Industries 28 August को अपनी 46वीं ऐनुअल जनरल मीटिंग (AGM) आयोजित करने जा रही है. रिलायंस AGM 2023 इवेंट की शुरुआत 28 August को दोपहर 2 बजे से होगी और इस Event को आप भी घर बैठे यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया Handal पर लाइव देख पाएंगे. इस दौरान कई बड़े ऐलान किए जाएंगे. ऐसे में आशा की जा रही है कि, कंपनी अपने आने वाले 5G फोन को भी इस आयोजन में पेश कर सकती है. Jio Phone 5G को 8,000 से लेकर 10 हजार तक की शुरुआती कीमत के साथ लाया जा सकता है.
फोन में मिलेंगे यह फीचर्स
यह फोन इस साल की आखिरी तिमाही में बिक्री के लिए उपलब्ध हो पाएगा. Jio Phone 5G को 6.5 इंच IPS LCD HD+ डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है. जिसका रेजोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज होगा. इस फोन को ऑक्टा कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 480 चिपसेट से भी तैयार किया गया है. इसमें आपको 4GB, 6GB दो रैम Option दिया जा सकता है.
5,000mAh की हो सकती है बैटरी पावर
इसके साथ ही 32GB स्टोरेज भी मिलती है. जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ाया जा सकता है. जियो फोन 5जी में Pragati OS Software मिल सकता है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा आएगा. सेल्फी और वीडियो Calling के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का Front कैमरा दिया जा सकता है. वहीं इसमें 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो कि 18W फास्ट चार्जिंग का Support करेगी. साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और ड्यूल सिम भी इस फोन में देखने को मिल सकते हैं.