Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज में जल्द होगी क्लर्क व अन्य स्टाफ के पदों पर बड़ी भर्ती, HKRN पंजीकृत युवाओ को मिलेगा मौका
चरखी दादरी :- आज के समय में बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार ढूंढना काफी मुश्किल हो रहा है. वहीं मेहंगाई भी निरंतर बढ़ती जा रही है ऐसे में बेरोजगार युवाओं की चिंता बढ़ना भी सामान्य सी बात है. ऐसे में हरियाणा सरकार ने बेरोजगार युवाओं को उनकी योग्यता के हिसाब से नौकरी देने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) की स्थापना की. इस योजना के तहत आज कई बेरोजगार युवाओ रोजगार मिला हुआ है.
HKRN के माध्यम से की जाएगी लिपिकों की भर्ती
हरियाणा परिवहन विभाग में अब HKRN के माध्यम से लिपिको सहित कई अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए हरियाणा परिवहन विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. विभाग ने सभी Depot महाप्रबंधकों को पत्र लिखते हुए Staff का पूरा डाटा माँगा है. उम्मीद की जा रही है कि Depot स्तर पर September महीने में नई भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. जबकि हरियाणा कौशल रोजगार के माध्यम से परिवहन विभाग में भर्ती को लेकर कर्मचारी संगठन विरोध प्रदर्शित कर रहे है.
स्थायी भर्ती की उठाई माँग
HKRN के माध्यम से परिवहन विभाग में भर्ती किए जाने का कर्मचारी संगठनों ने विरोध करते हुए स्थाई भर्ती की मांग उठाई है. पिछले काफी समय से हरियाणा Roadways घाटे में चल रहा है और पिछले 1 महीने से विभाग के लिपिक भी हड़ताल पर बैठे हुए हैं. जिस वजह से विभाग को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. परिवहन संचालन बाधित ना हो इसलिए विभाग अस्थाई कर्मचारियों द्वारा लिपिक कार्य करवा रहे हैं. स्टाफ की कमी के चलते यात्रियों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है
विभिन्न खाली और भरे पदों का माँगा डाटा
Depot महाप्रबंधकों को लिखे पत्र के अनुसार विभाग में हिंदी स्टेनो टाइपिस्ट, लिपिक, टिकट वेरीफायर और भरे व खाली पदों की सूची मांगी है. इसके अलावा हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत ही TVF की भर्तियां की जाएंगी. स्टाफ की कमी के चलते यात्रियों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. Depot स्तर पर यह भर्तियां सितंबर माह में शुरू हो जाएंगी. भर्तियां पूरी होने से विभाग के सामने आ रही सभी समस्याएं लगभग समाप्त हो जाएंगी.
I need a conducter job…mera conducter license ban gya h