HBSE Compartment Result 2023: हरियाणा बोर्ड ने जारी किया कम्पार्टमेंट परीक्षा का नतीजा, यहां से चेक करे आपका रिजल्ट
भिवानी, HBSE :- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी (HBSE) द्वारा मार्च 2023 में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित करवाई गई थी. इस परीक्षा में बहुत सारे बच्चे उत्तीर्ण हुए जबकि कुछ विद्यार्थियों को कंपार्टमेंट आई और कुछ फेल हो गए थे. जिन विद्यार्थियों ने 12वीं कक्षा के कंपार्टमेंट के दोबारा Exam दिए थे, और फिर अपने रिजल्ट आने का इंतजार कर रहे थे, उनका यह इंतजार कल शाम को ख़त्म कर दिया गया.
आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं रिजल्ट चेक
जिन विद्यार्थियों ने 12वीं कक्षा के कंपार्टमेंट की परीक्षा दी थी, उन विद्यार्थियों का रिजल्ट कल यानी 11 August को Board की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए गए हैं. यदि आप भी अपना Result चैक करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए विद्यार्थियों के पास उनका रोल नंबर होना जरूरी है.
विद्यार्थियों को अंक सुधार का दिया जाता है मौका
कुछ विद्यार्थियों का 12वीं की मुख्य परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन न होने के कारण उन्हें कंपार्टमेंट आ गई थी. जिस वजह से 26 July को कक्षा बारहवीं के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों को अंक सुधार का मौका दिया जाता है, ताकि विद्यार्थियों का Future खराब न हो. इसी वजह से प्रत्येक वर्ष कंपार्टमेंट आने वाले विद्यार्थियों की पुनः परीक्षा ली जाती है.
Result देखने के लिए फॉलो करें स्टेप्स
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
- इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध हरियाणा बोर्ड क्लास 12 कंपार्टमेंट रिजल्ट 2023 पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपना रोल नंबर अथवा रजिस्ट्रेशन नंबर दिए गए कॉलम में भरे.
- इसके बाद कैप्चा कोड Column में दर्ज कर सर्च रिजल्ट पर क्लिक करें, इसके बाद आपका रिजल्ट आपके फोन या कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा.