Jyotish News: बस किन्नरों को दान कर दें ये चीजें, जिंदगी में हमेशा बनी रहेगी खुशहाली
नई दिल्ली :- आपने अक्सर देखा होगा कि शादियों में किन्नर शगुन लेने के लिए आते है. कहा जाता है कि कभी भी किन्नरों का अपमान नहीं करना चाहिए. ये लोग अपने मुँह से जो बात कहते है वो जरूर सच होती है. लोग भी इनसे आशीर्वाद लेना शुभ मानते है. हिंदू धर्म में किन्नरों को दान देना बेहद शुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि किन्नरों को दान करने से उनकी दुआ प्राप्त होती है और आपका जीवन सुखमय होता है.
किन्नरों की दुआ में होती है बहुत बरकत
दान देने के साथ साथ आपको दान करने का सही तरीका भी पता होना चाहिए. ऐसा नहीं होने पर आपको पूर्ण फल नहीं मिल पाता है. कहते है कि किन्नरों की दुआ में बहुत बरकत होती है. अगर आप अभी किसी किन्नर को दान देना चाहते हैं तो आपको कुछ चीजों के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए. इस प्रकार दान करने से आप अपने रूठे भाग्य को संवार सकते हैं. आइये आज हम आपको जानकारी देते है किन्नरों को क्या दान करना चाहिए ताकि वे खुश हो और आपको आशीर्वाद दें.
चावल करने चाहिए दान
किन्नर को चावल दान करने से घर में कभी भी अन्न की कमी न होती हैं. पूरा घर धन-धान्य से भरा रहता है. यदि आप इनसे थोड़े से चावल वापस लेकर अपने घर के चावल में डाल दें तो कभी भी धन की कमी नहीं होती है.
ढोलक की करनी चाहिए पूजा
यदि आप किन्नरों के ढोलक की पूजा करते है और फिर श्रद्धानुसार पैसा चढ़ाते है तो आपके काम में आ रही बाधा दूर होती है. ऐसा करने से आपको जीवन में सफलता प्राप्त होती है.
दान देनी चाहिए सुहाग सामग्री
किन्नर को सुहाग की चीजें जैसे- हरी चूड़िया, लाल साड़ी, कुककुम, लिपस्टिक दान करने से दांपत्य जीवन सुखी रहता है और कोई परेशानी नहीं आती.
शगुन के पैसों में से पैसे वापिस लेना
जब भी आप किन्नरों को कुछ पैसे से शगुन में देते हैं तो उनसे आपको पैसे वापस लेने चाहिए और उसे अपने पर्स में रखना चाहिए. कहते हैं कि ऐसा करने से कभी भी धन की कमी नहीं होती.