Anjali Arora Dance: ‘कच्चा बादाम’ फेम अंजलि अरोरा ने टेनिस कोर्ट पर मटकाई कमरिया, यूजर्स बोले- स्कल्ट थोड़ी छोटी है
एंटरटेनमेंट डेस्क :- जैसा कि आपको पता है कि सोशल मीडिया पर हर दिन कई प्रकार के वीडियो वायरल होते रहते हैं. यदि आप भी सोशल मीडिया का यूज करते है, तो आप अंजलि अरोरा को तो जानते ही होंगे. इनके वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. यह इंस्टाग्राम पर भी काफी Active दिखाई देती है, इनकी काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है. यह कई हरियाणवी गानों में भी नजर आ चुकी है. रियलिटी शो (Anjali Arora Dance) लॉकअप ने इनकी Popularity में चार चांद लग गए थे.
अंजली अरोरा के इस वीडियो ने लगाई सोशल मीडिया पर आग
यदि आप भी अंजली अरोरा के फैन है, तो आपने निश्चित रूप से उनका यह नया वीडियो तो देखा ही होगा. वायरल हो रहे इस वीडियो में (Anjali Arora Dance) आप देख सकते हैं कि अंजलि अरोड़ा टेनिस कोर्ट में नजर आ रही है और उन्होंने वाइट कलर की स्कर्ट और टॉप पहना हुआ है, वह बेहद ही खूबसूरत लग रही है. अब तक उनके इस Video को 7.6 Million लोग देख चुके हैं. यूजर की तरफ से जमकर इस वीडियो को Like किया जा रहा है, सभी को अंजलि की अदाएं काफी पसंद आ रही है.
तेजी से बढ़ रही है फैन- फॉलोइंग
वाइट कलर की ड्रेस में अंजली अपनी अदाओं से कहर ढा रही है.अंजलि इंस्टाग्राम (Anjali Arora Dance) पर काफी एक्टिव दिखाई देती है और रोजाना अपने फैंस के लिए नई -नई तस्वीरें और पिक्चर्स भी Share करती रहती हैं. उनके फैंस भी उनकी एक झलक पाने के लिए काफी बेसब्र दिखाई देते हैं. इन दिनों इनकी Fan -Following भी काफी बढ़ रही है.