Hansi News: अब रोहतक-हांसी रेलवे लाइन पर 100 KM की रफ्तार से दौडे़गी ट्रेनें, रेल लाइन का काम लगभग हुआ पूरा
रोहतक :- कल रोहतक – हांसी वाया महम रेलवे लाइन का निरीक्षण कार्य किया गया. बता दे कि निरीक्षण का कार्य Railway से सीआरएस एसके शर्मा की तरफ से किया गया, इस दौरान CAO AK सिंघल भी मौजूद थे. वहीं अधिकारियों की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि यदि सभी कार्य योजना के अनुसार होता है, तो गढ़ी से रोहतक के बीच 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से Train जल्द ही आपको रूट पर दौड़ती हुई नजर आएगी. निरीक्षण का सारा Work पूरा हो चुका है.
इस रूट का निरीक्षण कार्य हुआ खत्म
सारी Report सही मिलने के बाद इस Route पर ट्रेन का संचालन भी शुरू कर दिया जाएगा, जिससे यहां रहने वाले लोगों को विशेष लाभ मिलने वाला है. मौके पर मौजूद सिगनल सीनियर सेक्शन इंजीनियरिंग सोनू शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गढ़ी से लेकर रोहतक तक Rail Line का काम पूरा हो चुका है. सभी लोग इस ट्रैक पर रेल चलने का इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही आपको इस Track पर ट्रेन दौड़ती हुई भी नजर आएगी. यहां पर बिजली की Line बिछाने का कार्य भी किया जा रहा है.
यात्रियों के समय में होगी बचत
जैसे ही Track का काम पूरा हो जाएगा, सवारी गाड़ी के अलावा हिसार से दिल्ली जाने वाली गाड़ियों को वाया भिवानी की बजाय महम से होकर ही निकाला जाएगा. इससे यात्री कम समय में लंबा सफर कर पाएंगे. यात्रियों की तरफ से पिछले काफी समय से इस Route पर ट्रेन चलने का इंतजार किया जा रहा है, अब जल्द ही उनका यह इंतजार खत्म होने वाला है. इसके बाद Hisar से Delhi जाने वाली गाड़ियों को Bhiwani नहीं आना होगा, वह महम से होकर ही निकल जाएंगी.