Bahadurgarh News: सभी मेट्रो स्टेशनों पर 32 घंटे बंद रहेगी ये सुविधा, 15 अगस्त के बाद उठा सकेंगे लाभ
बहादुरगढ़ :- आज से 2 दिन बाद पूरे देश में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार नें कड़ी पाबंदियां लगाई है. जो भी Metro से यात्रा करते हैं खासकर वे यात्री जो अपने स्वयं के वाहन लेकर Metro स्टेशन पहुंचते हैं और वहीं साधनों पार्किंग में लगाते हैं, ऐसे यात्रियों के लिए मेट्रो की तरफ से कुछ आदेश जारी किए गए हैं.
32 घंटे प्रतिबंध रहेगी पार्किंग की सुविधा
15 अगस्त के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 32 घंटो के लिए Metro स्टेशन पर पार्किंग बंद रहेगी. 14 अगस्त की सुबह 6:00 पार्किंग बंद कर दी जाएगी और 15 अगस्त के दोपहर 2:00 तक मेट्रो स्टेशन पर पार्किंग बंद रहेगी. इस बीच Metro यात्रियों को अन्य स्थानों पर अपने वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था करनी होगी. यदि कोई वाहन चालक नियमों को तोड़कर वाहन पार्किंग करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.
पार्किंग बंद होने के बाद चलाया जाएगा सफाई अभियान
DMRC नें आदेश जारी करते हुए कहां है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 14 August की सुबह 6 बजे से 15 अगस्त की दोपहर तक Metro स्टेशन पर वाहनों की पार्किंग बंद रहेगी. Sunday सुबह 6:00 से पार्किंग में किसी भी वाहन चालक को Entry नहीं दी जाएगी. मेट्रो प्रशासन की तरफ से पार्किंग के बंद होने के बाद सफाई अभियान चलाया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी मेट्रो स्टेशनो पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
बाद में सामान्य शेड्यूल के अनुसार चलाई जाएंगी मेट्रो
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के चलते सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है. स्वतंत्रता दिवस समारोह को मध्य नजर रखते हुए सभी मेट्रो टर्मिनल स्टेशनों पर सुबह 5:00 से मेट्रो सेवा शुरू कर दी जाएगी, और 15 August से लेकर सुबह 6:00 बजे तक Metro की फ्रीक्वेंसी के साथ खेलेंगे. 6:00 बजे के बाद सामान्य शेड्यूल के अनुसार ही Metro चलाई जाएंगी.