Gold Rate Today: तीन महीने में सबसे निचले दाम पर पंहुचा गोल्ड, चांदी भी 4700 रुपये डूबी
Gold Rate Today :- यदि आप भी इन दिनों सोना और चांदी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. पिछले तीन महीने में गोल्ड की कीमतों (Gold Rate Today) में तकरीबन 2700 रुपए से ज्यादा की कमी दर्ज की गई है. वही गोल्ड के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी 4000 रूपये से ज्यादा की कमी दर्ज की गई है. यदि आप भी Gold और Silver खरीदना चाहते थे, तो अब आपके पास शानदार मौका है.
सोना और चांदी की कीमतों में आई कमी
चांदी पहले से 4700 रूपये सस्ती हो गई है. इसकी मुख्य वजह इंटरनेशनल मार्केट में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट को माना जा रहा है. बता दें कि विदेशी बाजारों में गोल्ड प्राइस (Gold Rate Today) 1900 डॉलर प्रति औस से ऊपर ही है, परंतु पिछले कुछ हफ्तों पहले गोल्ड $2000 के पार पहुंच गया था. यदि भारत के वायदा बाजार एमसीएक्स पर आज सोने और चांदी की कीमत देखी जाए, तो इनमें आज भले ही थोड़ा बहुत बदलाव देखने को मिला हो.
चांदी की कीमतों में दर्ज की गई बड़ी गिरावट
पिछले तीन महीनो के अनुसार सोने की कीमतों में तकरीबन 2700 रुपए तक की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, चांदी की कीमतों में भी कमी दर्ज की गई है. आज 24 कैरेट गोल्ड की कीमत (Gold Rate Today) 58,887 रूपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं दूसरी तरफ, चांदी की कीमतों में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. चांदी की कीमतें 70000 रूपये से नीचे कारोबार कर रही है, आज सुबह चांदी की कीमत 69,830 प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है.