Airtel Recharge Plan: Airtel ने दिया Jio को वॉल्ट का करंट, सबसे सस्ता प्लान कर दिया लांच
टेक डेस्क :- अगर आप एयरटेल टेलीकॉम कंपनी के ग्राहक है तो आपको बता दें कि Bharti Airtel अपने यूजर्स के लिए नया डेटा Pack लाया है. इस नए प्लान से प्रीपेड प्लान का Portfolio बढ़ चुका है. आपको बता दें कि यह नया पैक आपको 99 रुपये में एडीशनल डेटा बेनिफिट्स के साथ मिल रहा है. यह डेटा पैक कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर Listed किया गया है और प्रीपेड यूजर्स के लिए उपलब्ध है. नया डेटा पैक ARPU (एवरेज रेवेन्यू पर यूजर) बढ़ाने के लक्ष्य से लाया गया है. आइए आपको Airtel Rs 99 data pack के बारे में पूरी details देते है.
1 दिन के लिए मिलता है अनलिमिटेड डाटा
Airtel Rs 99 data pack में डेटा लाभ शामिल है. इस प्लान में आपको 1 दिन के लिए अनलिमिटेड डेटा मिलता है, पर फेयर यूसेज पॉलिसी (FPU) के तहत इसकी सीमा तय की गई है जो 30GB है. इसके साथ ही, पोस्ट फेयर यूसेज पॉलिसी के तहत, Unlimited डेटा के साथ आपकी स्पीड 64kbps तक कम हो जाती है. जो यूजर्स इस प्लान का लाभ लेना चाहते हैं उनके पास एक एक्टिव Base प्लान होना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि 1 दिन की वैधता वाला प्लान होने के बावजूद स्टैंडअलोन Option के रूप में मौजूद नहीं है.
लाभ लेने के लिए 5G डिवाइस होना जरूरी
एयरटेल अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा प्रदान कर रहा है. यह सुविधा उन सभी क्षेत्रों में लागू होती है जहाँ 5G सेवाएँ उपलब्ध हैं. लेकिन इसके लिए 5जी डिवाइस होना जरूरी है. इस अनलिमिटेड 5G डेटा में अब 99 रुपये के डेटा पैक की तरह कोई सीमा नहीं होती है. Airtel Other data packs 99 रुपये वाले डेटा पैक के अलावा एयरटेल के पास एक 98 रुपये का पैक भी Listed है, जिसमें 5G डेटा और एयरटेल विक म्यूजिक सब्सक्रिप्शन मिलता है. इसके बाद, 181 रुपये का प्लान है जिसमें 30 दिनों के लिए Daily 1GB डेटा मिल सकता है.