SIM Owner Check Online: कहीं आपके आधार से भी तो नहीं निकली हुई है फर्जी सिम कार्ड, मिनटों में ऐसे करे पता
नई दिल्ली :- साइबर क्राइम विंग ने बड़े Scam के बारे में जानकारी दी है. साइबर क्राइम की टीम की तरफ से संदिग्ध गतिविधियों के शक में राज्य में 25 हजार 135 सिम कार्ड ब्लॉक किए हैं. इसमें हैरान करने वाली बात ये है कि 685 सिम कार्ड ऐसे मिले हैं जो एक ही व्यक्ति के आधार कार्ड पर जारी हुए है. साइबर क्राइम विंग के अनुसार सभी 685 सिम कार्ड पोलुकोंडा नवीन नाम के शख्स के आधार नंबर से जारी हुए थे.
कोई और तो नहीं कर रहा आपके आधार कार्ड का दुरुपयोग
ऐसे में आपको इस बारे में भी जानकारी जरूर होनी चाहिए कि अब आपके लिए यह जानना बेहद आवश्यक हो चुका है कि कहीं कोई और तो नहीं जो आपके आधार कार्ड का दुरुपयोग कर रहा है या फिर आपके आधार कार्ड (Aadhaar SIM Card) पर आपके नाम से सिम कार्ड लेकर गलत Use तो नहीं कर रहा है. आपको बता दें कि इस बारे में पता लगाना ज़्यादा मुश्किल नहीं है, आप घर बैठे आसानी से अपने मोबाइल से यह पता लगा सकते हैं.
इस प्रकार चेक करें मोबाइल नंबरों की List
- सबसे पहले आपको https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/te साइट पर जाना है.
- साइट खुलने के बाद आपको वहां दिए गए बॉक्स में अपना 10 अंकों वाला मोबाइल नंबर दर्ज करना है.
- इसके बाद आपके Mobile पर एक OTP (वन टाइम पासवर्ड) आएगा, जिसे डालने के बाद, आपको ‘लॉगिन’ पर क्लिक कर देना है.
- जैसे ही ‘लॉगिन’ होगा Screen पर उन सभी फोन नंबरों की List आ जाएगी, जिन्हें आपने आधार से लिया है.
- इस List में आप आप Check कर सकते हैं कि कौन से नंबर आपने लिए हैं और कौन से नहीं.
- इस तरह चेक करने के बाद, आप उन गलत नंबरों को उसी वक़्त बंद करवा सकते हैं. इसके लिए, आप Online शिकायत भी दें सकते है.