Viral Video: बच्ची के साथ नाना का वीडियो वायरल, पूरा देखकर लोगों की आंखे में आए आंसू
नई दिल्ली, Viral Video :- सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. सोशल मीडिया यूजर्स को हर दिन कुछ नया Content देखने को मिलता है. कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जिन्हें देखकर आपको लगता है कि ऐसा तो आपके साथ भी हुआ है. यानी कि इस प्रकार के वीडियो से आप बहुत जल्दी Relate हो जाते हैं. इन दोनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जो गोली की Speed से फ़ैल रहा है.
भाई बहन का रिश्ता होता है बेहद खास
वायरल हुए इस Viral Video में आप देखेंगे कि एक नाना दो भाई बहनों की लड़ाई को शांत करवा रहे हैं. भाई बहन बचपन से साथ रहते हैं और इनका बचपन खट्टी मीठी तकरारो से भरपूर होता है. कभी यह लड़ते हैं तो कभी एक दूसरे के लिए खड़े हो जाते हैं. भाई बहन का रिश्ता बेहद अनमोल होता है और इन्हीं खट्टी मीठी यादों से यह और भी Special बन जाता है. Viral Video में आप देख पाएंगे कि भाई बहन किसी बात पर हाथापाई कर रहे है और बेहद Free अंदाज में एक दूसरे के साथ लड़ाई लड़ते दिख रहे है.
Viral Video पर आ चुके है 5 लाख से ज्यादा Likes
ऐसे में नाना इस लड़ाई को शांत कराने के लिए बच्ची को खींचते नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई अपने बचपन में लौट रहा है और इसे रिलेट कर Emotional महसूस कर रहा है. सभी Users इस Viral Video पर लाइक और Comments की बारिश कर रहे हैं. कुछ लोग वीडियो पर काफी इमोशनल कमेंट भी कर रहे हैं. लोगों ने लिखा कि वीडियो को देखने के बाद उन्हें अपने बचपन की याद आ गई और उनकी आंखें भर आई. इस वीडियो को अभी तक पांच लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और Likes का सिलसिला अभी भी जारी है.