मनोरंजन

Bigg Boss Winner: हरियाणा के छोरे ने Big Boss के फाडे फ़िल्टर, शो जीत Elvish Yadav ने हैंग किया Systumm

एंटरटेनमेंट डेस्क :- कल बिग बॉस OTT सीजन-2 को अपना विनर मिल गया. 2 महीने पहले यह शो शुरू हुआ था, तभी से ही विनर को लेकर ग्यास लगाए जा रहे थे. बता दे कि बिग बॉस OTT सीजन 2 के विनर ने इतिहास बना दिया है, आज से पहले कभी भी कोई भी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट इस शो का Winner नहीं बना था. Top -2 में एलविश और अभिषेक मल्हान थे. ग्रैंड फिनाले के दौरान लाइव वोटिंग भी हुई और यूट्यूबर एल्विश यादव ने इस शो को जीत लिया. Elvish Yadav की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
Elvish Yadav Biography in Hindi
Elvish Yadav Biography in Hindi

एलविश यादव बने बिग बॉस OTT 2 के विनर 

कल इस शो का ग्रांड फिनाले हुआ. शुरुआत में तो सभी को लग रहा था कि इस शो का Winner अभिषेक मल्हान ही बनने वाला है. इसी बीच इस शो में वाइल्ड कार्ड की भी एंट्री हुई. वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट में एक बड़ा नाम भी शामिल था. सलमान खान ने शो के विजेता बने एलविश यादव को अपने हाथों से ट्रॉफी दी. जबसे इस शो में एलविश की Entry हुई है, तब से Social Media पर अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है. जब उन्होंने शो में एंट्री ली थी, तब एक बार लड़ाई के दौरान उन्होंने कहा था कि वह तो सिस्टम करते हैं. उसके बाद सोशल मीडिया पर हर जगह सिस्टम ही सिस्टम दिखाई दिया.

ट्रॉफी जीतकर एलविश ने बनाया इतिहास 

जैसा कि आपको पता है कि टॉप फाइव कंटेस्टेंट में एलविश यादव, अभिषेक,मनीषा रानी, बेबिका और पूजा भट्ट शामिल थी. पूजा भट्ट नंबर पांच पर रही, उसके बाद बेबीका भी घर से बेघर हो गई. मनीषा रानी तीसरे नंबर पर रही. इस शो का विनर एलविश यादव बना और रनरप अभिषेक मल्हान. एलविश ने बिग बॉस की ट्रॉफी जीतकर इतिहास बना दिया, क्योंकि Biggboss के काफी सीजन आ चुके हैं. एक में भी आज तक वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट विनर नहीं बना है. दोनों की ही काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग है और वोटिंग को लेकर भी कांटे की टक्कर देखने को मिली.

Author Meenu Rajput

नमस्कार मेरा नाम मीनू राजपूत है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैंने बीकॉम, ऍम कॉम तक़ पढ़ाई की है. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button