Indian Railway: अब जनरल कोच की टिकट ऑनलाइन कर सकेंगे बुक, रेलवे ने तैयार किया ये मोबाइल App
नई दिल्ली :- यदि आप भी रोजाना ट्रेन में यात्रा करते हैं तो आपको इस बारे में निश्चित रूप से जानकारी होगी कि जब भी आप टिकट काउंटर पर टिकट लेते हैं, तो वहां लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलती है. इसके विपरीत, यदि आप लंबे रूट पर सफर करते हैं तो आपको इसके लिए रिजर्वेशन करवाना होता है. अब Indian Railway की तरफ से इस दिशा में एक बड़ा फैसला लिया गया है जिससे Ticket के लिए लगी लंबी-लंबी लाइनों की कतार अब खत्म होने वाली है.
Indian Railway ने लॉन्च किया यह मोबाइल ऐप
Indian Railway ने इन आरक्षित सीटों के लिए एक समाधान निकाला है जिसके जरिए अब ऑनलाइन टिकट बुक की जाएगी. रेलवे की तरफ से इसके लिए एक मोबाइल ऐप को लांच किया गया है. इसका नाम UTS ऑन मोबाइल ऐप है. बता दे कि रेलवे की तरफ से इस ऐप को अभी लॉन्च नहीं किया गया है.इसको काफी समय हो चुका है, परंतु लोगों को इस बारे में जानकारी ही नहीं है. जिस वजह से वह रेलवे की तरफ से उपलब्ध करवाई जा रही इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं.वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि इस मोबाइल App से कहीं भी अनारक्षित सीटों को आप आसानी से Book करवा सकते हैं.
इस प्रकार कर सकते है App का यूज
अजमेर रेल मंडल की बात की जाए, तो इस मोबाइल ऐप का उपयोग करते हुए जुलाई 2023 में मोबाइल टिकटिंग के माध्यम से अनारक्षित टिकट के रूप में 51000 से ज्यादा व्यक्तियों ने अपनी टिकट बुक करवाई थी. यात्री इसे गूगल प्ले स्टोर से Download कर सकते हैं और रेलवे की तरफ से उपलब्ध करवाई जा रही इस सुविधा का लाभ आसानी से ले सकते हैं. इस ऐप का उपयोग स्टेशन के 20 किलोमीटर के दायरे में ही किया जा सकता है. Ticket बुक करवाने पर आपको तीन पर्सेंट छूट का लाभ भी मिलता है.