Post Office Scheme: डाक घर की इस स्कीम में हर महीने जमा करे केवल 5,000 रुपये, सिर्फ इतने समय में मिलेंगे पूरे आठ लाख
नई दिल्ली, Post Office Scheme :- यदि आप भी इन दिनों निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. जब भी हम निवेश करते हैं, तो हमें अक्सर जोखिम का डर बना रहता है. आज हम आपको एक ऐसे प्लान के बारे में बताएंगे, जिसमें जोखिम का बिल्कुल भी डर नहीं है. साथ ही आपको अच्छा रिटर्न भी मिलने वाला है. Post Office की स्कीम में आप बिना जोखिम के 8 लाख रूपये तक का रिटर्न हासिल कर सकते हैं. हाल ही में केंद्र सरकार की तरफ से छोटी बचत Schemes की ब्याज दरों में भी इजाफा किया गया है.
पोस्ट ऑफिस की शानदार Scheme
कुछ समय पहले ही केंद्र सरकार ने Interest दरों को 6.2% से बढ़कर 6.5% करने का फैसला लिया था. बता दें कि इन ब्याज दरों को जुलाई से सितंबर की अवधि के लिए लागू किया गया है. यह Scheme उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है, जो 10 साल तक हर महीने एक फिक्स Amount को बचाना चाहते हैं. बता दे कि Post ऑफिस की इस स्कीम में जोखिम कम और रिटर्न ज्यादा है. पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट योजना हर पोस्ट ऑफिस में मिल रही है, आप किसी भी Post Office में जाकर इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
केवल यही व्यक्ति कर सकते हैं स्कीम में निवेश
इस Scheme का लाभ लेने के लिए जो भी व्यक्ति निवेश करता है, जरूरी है कि उसकी उम्र 18 साल से ज्यादा हो. यदि तीन लोग मिलकर Account खुलवाना चाहते हैं, तो वह जॉइंट अकाउंट भी ओपन करवा सकते हैं. पैरेंट इस Scheme को नाबालिकों के नाम पर भी ओपन करवा सकते हैं. इस Scheme में न्यूनतम Invest की लिमिट 100 रूपये से शुरू होती है.सबसे पहले रैककिंग डिपॉजिट 5 साल के लिए खोला जाता है, बाद में इसे 5 साल के लिए और बढ़ा दिया जाता है.
10 सालों में इतना मिलेगा आपको ब्याज
पोस्ट ऑफिस के RD खाते में 10 साल तक हर महीने 5000 रूपये की सेविंग Account पर आपको 6.5% परसेंट की दर से ब्याज मिलता है. अगर आप 6 लाख रूपये की राशि 10 सालों के लिए Deposit करते हैं, तो आपको 2.46 लाख रूपये ब्याज के रूप में मिलता है. यदि Government की तरफ से ब्याज दरों में वृद्धि की जाती है, तो उसके बाद आपको इससे भी ज्यादा रिटर्न मिलेगा.