Haryana News: खेल मंत्री संदीप सिंह पर आरोप लगाने वाली महिला कोच हुई सस्पेंड, 4 महीने से स्टेडियम जाने पर भी पाबंदी
चंडीगढ़ :- हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह पर कुछ महीनो पहले महिला कोच नें यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इस वजह से सभी ने मिलकर पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ नारेबाजी की, जबकि खिलाड़ी इकट्ठे होकर हड़ताल पर बैठ गए थे. जब से मामला संज्ञान में आया, तभी से संदीप सिंह ने खेल मंत्री पद से अपना इस्तीफा दे दिया. इसके अलावा जिस महिला कोच नें खेल मंत्री पर आरोप लगाया उसे भी खेल विभाग से निलंबित कर दिया गया.
चार महीना से स्टेडियम जाने पर लगी हुई है रोक
खेल विभाग के निदेशक यशेंन्द्र नें खेल विभाग से महिला कोच के निलंबन के आदेश जारी किए हैं. जबकि पिछले 4 महीनो से महिला कोच के Stadium जाने पर भी रोक लगाई गई थी. इस पर महिला कोच ने कहा कि उस पर पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह के दबाव में आकर कार्यवाही की गई है. चाहे विभाग कुछ भी कर ले वह दबाव में आकर डरने वाली नहीं है, जो लड़ाई उसने शुरू की है वह जारी रखेगी और इंसाफ लेकर रहेगी.
महिला कोच की जान का हो सकता है खतरा
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 12 April को आईपीएस अधिकारी पंकज नैन का Transfer किसी अन्य खेल विभाग में कर दिया गया था, और यहां पर नए अधिकारियों ने महिला कोच की जान खतरे में बताते हुए 16 April 2023 से ही पंचकुला Stadium और जिम में एंट्री बंद कर दी थी. नए अधिकारी का कहना था कि स्टेडियम में महिला कोच और अन्य खिलाड़ियों को भी खतरा हो सकता है.
7 महीने बीत जाने पर भी नहीं दायर की चार्ज शीट
जबसे महिला नें पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह पर आरोप लगाया है, तब से खेल विभाग सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अपने पास रख लिया है. इसके अलावा खेल से जुड़े सभी कार्य भी CM ही संभाल रहे हैं. इस मामले में अभी तक चार्जशीट दायर नहीं की गई है इसके लिए 3 महीने का समय निर्धारित किया गया था जबकि 7 महीने बीत जाने के बाद भी चंडीगढ़ पुलिस चार्जशीट दायर नहीं कर पाई है. इसलिए चंडीगढ़ पुलिस पर हाई कोर्ट ने कार्यवाही में देरी होने का जवाब मांगा है, और जल्द से जल्द मामले की तह तक पहुंचाने के आदेश दिए हैं.