Delhi News: ट्रेन से सफर करने वाले लाखों दिल्लीवासियो को बड़ा तोहफा, अब स्टेशनों के सभी प्लेटफाॅर्म का होगा विस्तार
नई दिल्ली :- यदि आप भी रेल में रोजाना सफर करते हैं तो आज की यह खबर आपके लिए है. अभी तक आपने रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्म पर ऐसा देखा है कि आधी ट्रेन प्लेटफार्म पर होती है और आदि बाहर. अब आगे फ्यूचर में ऐसा बिल्कुल भी नहीं होगा. इसी दिशा में Railway Department की तरफ से एक बड़ा फैसला लिया गया है जिसके तहत अब सभी प्लेटफार्म का विस्तार किया जाएगा. इसका लाभ सभी यात्रियों को मिलने वाला है.
रेलवे विभाग की तरफ से लिया गया बड़ा फैसला
इसका फायदा यह होगा कि सभी 24 कोच के यात्रियों को उतरने और चढ़ने में किसी प्रकार की कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. जहां एक तरफ प्लेटफार्म का विस्तार किया जाएगा, वहीं दूसरी तरफ उसकी ऊंचाई भी बढ़ाई जाएगी. अभी मुख्य प्लेटफार्म पर ही इस तरह की सुविधा यात्रियों को मिलती आ रही है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ही Railway प्रशासन की तरफ से अपने सभी स्टेशनों के प्लेटफार्म का विस्तार, प्लेटफार्म का लेवल उठाने और वॉसेबल एप्रन आदि का फैसला लिया गया है.
मीटिंग में इन मुद्दों पर की गई चर्चा
इसके अलावा भी प्रवेश द्वार को बेहतर करने, फुट ओवर ब्रिज, संचालित सीडी और दिव्यांग जनों के लिए भी लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि स्टेशनों के विकास समेत अन्य सुविधाओं पर भी समीक्षा के लिए Meeting की गई. इस बैठक के दौरान सभी अधिकारियों को स्टेशन की इमारतों में सुधार और प्लेटफार्म को बेहतर बनाने के निर्देश भी जारी किए गए. सभी कार्यों को तेजी से करने और प्रगति की जांच करने के भी Meeting में निर्देश जारी किए गए.