Rakhi By Post: रक्षाबंधन के लिए डाक विभाग ने की वाटर प्रूफ तैयारी, अब बहन टेंशन लिफाफा से भेज सकेगी राखी
अंबाला :- 30 अगस्त को पूरे देश में रक्षाबंधन का पावन पर्व बनाया जाएगा. रक्षाबंधन के अवसर पर बहने अपने Brother की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती हैं और उनकी कलाई पर राखी बांधती है. यह त्यौहार भाई बहन के अटूट रिश्ते और पवित्र प्यार का प्रतीक है. इस त्यौहार के अवसर पर बाजारों में अलग ही रौनक देखने को मिलती है. इस समय बाजारों में चारों तरफ बहने अपने भाइयों के लिए Rakhi खरीदते हुए दिखाई देती है.
डाक के माध्यम से भेज सकती है राखियां
30 August को मनाए जाने वाले रक्षाबंधन त्यौहार के अवसर छोटे बच्चों के लिए Cartoon की राखियां और बड़ों के लिए मोती व चंदन जैसी कई तरह की राखियां बाजारों में मिल जाती है. बहुत सारी बहनें ऐसी होती हैं जो अपने भाई से ज्यादा दूर रहती है या किसी वजह से वह अपने Brother को राखी बांधने नहीं जा सकती हो तो ऐसे में बहने डाक के माध्यम से अपने भाइयों तक राखी भेज सकती हैं. वहीं डाक विभाग ने बहनों के प्यार की प्रतीक राखियो को भाइयों तक सही सलामत पहुंचाने के लिए खास तैयारी की है.
डाक विभाग ने चलाए स्पेशल वाटरप्रूफ कवर
जो बहने अपने भाइयों को राखी बांधने नहीं जा सकती वे डाक के द्वारा अपने भाइयों तक राखी भेज सकती हैं. डाक विभाग नें बहनों के प्यार को भाइयों तक पहुंचाने के लिए Special वॉटरप्रूफ Cover बनाए हैं. ये Cover बहनों की राखियों को भाइयों तक सही सलामत पहुंचाने का कार्य करेंगे. इन कवरो में बारिश या फिर किसी अन्य वजह से कोई नुकसान नहीं होगा. यह लिफाफा आपको केवल ₹10 में मिल जाएगा.
27 अगस्त तक डाक विभाग में जमा करवा दे करियर
राखी के त्योहार पर बहन- भाइ के प्यार का धागा किसी भी वजह से फीका न पड़े, इसीलिए ही डाक विभाग नें स्पेशल वाटरप्रूफ लिफाफे चलाए हैं. वहीं डाक विभाग ने बहनो से अपील करते हुए कहा है कि वें 27 August तक अपने कुरियर डाक विभाग के पास पहुंचा दे ताकि सभी की राखियां समय पर भाइयों तक पहुंच सके, और 30 अगस्त को भाइयों की कलाई पर आपकी भेजी गई राखियां सज सके.