Haryana News: हरियाणा के 5745 गांवो में पहुंच रही है 24 घंटे बिजली, 9 वर्षों में नहीं बढ़े बिजली के दाम
चंडीगढ़ :- हरियाणा में गांव तक बिजली पहुंचाने का श्रेय पूर्व CM बंसीलाल को जाता है. उन्होंने ही प्रारम्भ में गांव तक बिजली पहुंचाने की शुरुआत की थी. सरकार का मानना है कि प्रदेश के विकास के लिए हर घर बिजली पहुंचना बेहद जरूरी है. गुरुवार को सीएम मनोहर लाल ने एक सभा में बोलते हुए कहा कि हरियाणा में बिजली विनियामक आयोग का गठन जिस उद्देश्य को लेकर किया गया था आज यह आयोग पूरी निष्ठा के साथ अपने कार्य को कर रहा है.
बिजली विनियामक आयोग के गठन को हुए पूरे 25 वर्ष
हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के गठन की रजत जयंती के अवसर पर आयोजित बिजली विनियामक आयोग के क्षेत्रीय सम्मेलन में CM मनोहर लाल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे. उन्होंने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि आज आयोग का गठन हुए पूरे 25 वर्ष बीत चुके हैं. इस अवसर पर उन्होंने आयोग को बधाई देते हुए कहा कि आयोग अपने कर्तव्य और उपभोक्ताओं के हितों में बड़ी सेवा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि सरकार ने “म्हारा गांव जगमग गांव” योजना चलाई हुई है जिसके तहत 5745 गांव को 24 घंटे बिजली आपूर्ति करवाई जा रही है.
कृषि क्षेत्र में दी जा रही सब्सिडी
CM नें बताया कि बिजली कंपनियों को घाटे से उबारने के लिए PM नरेंद्र मोदी की पहल पर ‘उदय Scheme’ लागू की थी. इसके बाद कंपनी के 25,950 करोड़ के घाटे को सरकार ने अपने स्तर पर वहन किया और आज हरियाणा की सभी बिजली कंपनियां मुनाफे में चल रही है. CM ने बताया कि कृषि क्षेत्र में भी सब्सिडी के रूप में बड़ी राशि दी जा रही है हरित ऊर्जा को विकल्प के तौर पर अपनाने की योजनाएं बनाई जा रही है. PM कुसुम योजना के तहत वर्ष 2022 में 53000 कृषि नलकूपों को सौर ऊर्जा के तहत लाया गया.