Ind Vs Ireland: पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम की 2 रनों से जीत, गेमचेंजर साबित हुई बारिश
स्पोर्ट्स डेस्क, Ind Vs Ireland T20 :- भारत और आयरलैंड के बीच कल T-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. इस T-20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथ में है. 11 महीनो के बाद जसप्रीत बुमराह ने फिर से क्रिकेट में वापसी की. बारिश की वजह से इंडिया और आयरलैंड के पहले मैच में भारतीय टीम को DLS मेथड के तहत दो रनों से जीत मिली. यह मुकाबला डबलिन के द विलेज स्टेडियम में खेला गया.
पहले T-20 मुकाबले में भारतीय टीम की दो रनों से जीत
आयरलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 139 रनों का स्कोर बनाया और भारतीय टीम को जीत के लिए 140 रनों का Target दिया. आयरलैंड की टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई, 11 महीनों के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह भी एक अलग अंदाज में नजर आए और उन्होंने पहले ही ओवर में दो विकेट ले लिए. डेब्यू कर रहे प्रसिद्ध कृष्णा ने भी काफी अच्छी गेंदबाजी की और 4 Over में 32 रन देकर दो विकेट हासिल किए.
जसप्रीत बुमराह ने की शानदार गेंदबाजी
जब भारतीय टीम Target का पीछा करने के लिए उतरी तो 6.5 ओवर का ही खेल पूरा हो पाया. इसके बाद बारिश शुरू हो गई. बारिश तक टीम इंडिया ने 47 रन 2 विकेट पर बना लिए थे. ऋतुराज गायकवाड 19 और संजू सैमसन एक कारण पर नाबाद लोटे. मैच की दूसरी पारी में बारिश शुरु हो गई, जिसने गेमचेंजर की भूमिका निभाई उस दौरान भारत को 79 बॉल पर 93 रनों की आवश्यकता थी. बाद में डीएलएस मेथड के तहत टीम इंडिया 2 रनों से यह मुकाबला जीत गई.