मौसम

Haryana News: हरियाणा के 8 जिलों में खूब बरसे मेघा, इन जिलों में आज होगी बरसात

चंडीगढ़ :- हरियाणा में पिछले कुछ दिनों से तापमान में वृद्धि होने के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी सहन करनी पड़ रही थी. शनिवार को हुई झमाझम बारिश से प्रदेश के कुछ जिलों को गर्मी से राहत अवश्य मिली है. शनिवार को प्रदेश के करीब 8 जिलों में बारिश हुई जिनमे से गुरुग्राम जिले में सबसे ज्यादा बारिश 1 घंटे में 20mm दर्ज की गई. इसके अलावा अन्य जिलों में हल्की फुल्की बारिश देखने को मिली.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

barish

शनिवार को हुई बारिश ने लोगों को दी गर्मी से राहत 

मौसम विशेषज्ञों की माने तो Sunday को भी प्रदेश में ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है. रविवार को भी बदलवाही और हल्की- फुल्की बूंदाबांदी के आसार हैं. Saturday को गुरुग्राम के अलावा रोहतक, भिवानी और महेंद्रगढ़ में 3.0mm बारिश और करनाल, हिसार, सोनीपत में 1.5mm बारिश दर्ज की गई. शनिवार को हुई बूंदाबांदी से लोगों को उमस भरी गर्मी से छुटकारा मिला. मौसम विभाग के द्वारा 40 शहरों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया.

इन जिलों में जारी बारिश का अलर्ट 

मौसम विशेषज्ञों के द्वारा 6 शहरों हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, रतिया, आदमपुर और नाथूसरी चौपटा में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. जबकि 40 शहरों नारनौल, महेंद्रगढ़, कनीना, सोहना, गुरुग्राम, रेवाड़ी, भिवानी, नारनौंद, हांसी, फरीदाबाद, कैथल, नरवाना, रानिया और रोहतक सहित कई अन्य शहरो में मौसम विभाग में बारिश की संभावना जताई है. अबकी बार पिछले वर्ष की अपेक्षा अगस्त महीने में काफी कम वर्षा हुई है. यदि पिछले 7 दिनों में हुई बारिश का आंकड़ा देखे तो इस बार करीब 72% बारिश कम हुई है.

19 अगस्त से बदलेगा हवाओं का रुख  

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव क्षेत्र बनने के कारण 19 अगस्त से हवाओं का रुख बदलने की संभावना है. हवाएं पश्चिम से पूर्व की ओर चलेंगी जिससे 22 अगस्त तक कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. बारिश कम होने के कारण Temperature 39 डिग्री के पार पहुंच गया जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. शनिवार को हुई बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी बहुत राहत मिली है.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button