CBSE बोर्ड का बड़ा फैसला, अब अटेंडेंस कम हुई तो नहीं दे पाएंगे बोर्ड एग्जाम
नई दिल्ली, CBSE Board :- शैक्षणिक सत्र 2023- 24 के अंतर्गत वर्ष 2024 में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा (CBSE) द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी गई है. CBSE ने कुछ नियमों में बदलाव किया है जिसके बारे में केंद्रीय विद्यालय में पढ़ रहे सभी Board विद्यार्थियों के लिए जानना आवश्यक है. ऐसा ना हो कि Exam पास आ जाएं और आपको Board Exam में ही ना बैठने दिया जाएं.
12वीं कक्षा में नहीं बदल पाएंगे सब्जेक्ट
18 अगस्त 2023 को CBSE ने एलओसी फॉर्म जारी किया था. LOC फॉर्म के माध्यम से स्कूलों से बच्चों की डिटेल्स मांगी गई है. बोर्ड के द्वारा अभिभावकों व स्कूलों को आदेश दिए गए हैं कि LOC में बच्चे की सभी Details सही से Check करके भरी जाए, ताकि भविष्य में बच्चों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े. CBSE द्वारा दी गई गाइडलाइन के अनुसार विद्यार्थी जिस भी विषय से 11वीं कक्षा उत्तीर्ण करेंगे उन्हें उसी विषय से 12वीं कक्षा करनी होगी, अर्थात 12वीं कक्षा में विद्यार्थी Subject नहीं बदल सकते.
फरवरी 2024 में करवाए जाएंगे बोर्ड एग्जाम
बोर्ड द्वारा दी गई गाइडलाइन में कहा गया है कि यदि कोई विद्यार्थी Extra या Additional सब्जेक्ट लेना चाहता है तो उसे 9वीं या 11वीं कक्षा में रजिस्ट्रेशन के समय ही लेना होगा. 10वीं और 12वीं में विद्यार्थी कोई एडिशनल सब्जेक्ट नहीं ले सकता. CBSE द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा February के दूसरे सप्ताह में आयोजित करवाई जाएगी. Main सब्जेक्ट के एग्जाम 20 फरवरी से शुरू होकर April के पहले सप्ताह तक होंगे.
स्कूलों में विद्यार्थियों की 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य
18 अगस्त को Board द्वारा जारी किया गया LOC फॉर्म 18 सितंबर तक जमा करवाने के आदेश दिए गए हैं. इसके अलावा बोर्ड द्वारा दी गई गाइडलाइन के अनुसार 1 January 2024 के तहत स्कूलों में विद्यार्थियों की कम से कम 75 फ़ीसदी उपस्थित अनिवार्य है. इससे कम उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को परीक्षा में बैठने दिया जाए या नहीं इसका निर्णय क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा किया जाएगा. इसलिए विद्यार्थी पहले ही सचेत रहे और केवल आवश्यकता पड़ने पर ही School से छुट्टी ले.