हरियाणा में देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 16 IAS के साथ 14 HCS की ट्रांसफर
चंडीगढ़ :- हरियाणा सरकार नें प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कई बड़े अधिकारियों का तबादला किया है. हरियाणा सरकार ने सात जिलों के डिप्टी कमिश्नर (DC), 14 HCS अधिकारियों और 16 IAS अधिकारियों का तबादला किया है. अचानक के तबादले की वजह से DC, IPS ऑफिसर, HCS अधिकारियों में हड़कंप मच गया. IAS सुशील श्रवण को पंचकूला जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा इन्हे माता मनसा देवी मंदिर पंचकूला श्राइन बोर्ड का चीफ एडमिनिस्ट्रेटर भी बनाया गया है.
14 HCS अधिकारियों का हुआ तबादला
मोना श्रीनिवास IAS (HY- 2006) एडिशनल रेजिडेंट कमिश्नर हरियाणा भवन नई दिल्ली से कमिश्नर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन फरीदाबाद में तबादला कर दिया गया है. सरकार ने 14 HCS अधिकारियों के भी तबादले किए हैं जिसमें से ज्योति HCS (2020) सब डिविजनल ऑफिसर (Civil) गुहला से सेक्रेटरी हरियाणा बोर्ड का स्कूल एजुकेशन भिवानी में तबादला कर दिया गया है. कृष्ण कुमार HCS (2019) जोकि सेक्रेटरी हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन भिवानी और ईमेल ऑफिसर HSVP भिवानी पद से इनका तबादला सब डिविजनल ऑफीसर गुहला में कर दिया गया है.
7 जिलों के डिप्टी कमिश्नर का किया गया तबादला
इसके साथ ही हरियाणा सरकार ने 7 जिलों के डिप्टी कमिश्नरो के भी तबादले किए हैं. जिसमें IAS मनोज कुमार-1 को यमुनानगर जिले का DC पद सौंपा गया है. मनदीप कौर को चरखी दादरी का DC पद, राहुल हुड्डा को रेवाड़ी में DC पद, प्रशांत पवार को फतेहाबाद, मोहम्मद इमरान रजा को जींद में डीसी का पद सौंपा गया है. जबकि सोनीपत जिले में डीसी के रूप में मनोज कुमार-2 और पंचकूला के डीसी पद की जिम्मेदारी सुशील सारवान को दी गई है.