हरियाणा को मिली सौगात, जल्द 133 करोड़ की लागत से अंबाला हवाई अड्डे से उड़ान भरेंगे विमान
अंबाला :- हरियाणा सरकार प्रदेश को विकासशील बनाने के लिए यातायात के साधनों को विकसित करने में लगी हुई है. सरकार रेलमार्गो से लेकर हवाई एयरपोर्ट तक को विकसित करने में लगी हुई है. जहां चारों तरफ रेलवे लाइन का जाल बिछाया गया है वहीं सरकार एयरपोर्ट के विस्तारीकरण में भी लगी हुई है. CM मनोहर लाल खट्टर द्वारा अंबाला एयरपोर्ट के लिए 133 करोड रुपए के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है. तेजी के साथ अब अंबाला एयरपोर्ट के इस प्रोजेक्ट पर कार्य किया जाएगा.
एयरपोर्ट का नाम बदलने को लेकर CM को लिखा पत्र
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने अंबाला छावनी एयरपोर्ट का नाम बदलने को लेकर CM मनोहर लाल खट्टर के पास एक प्रस्ताव भेजा है. इस प्रस्ताव में गृहमंत्री ने अंबाला Airport का नाम अंबा एयरपोर्ट अंबाला छावनी रखने का सुझाव दिया है. गृह मंत्री का कहना है कि अंबाला का नाम अंबा देवी के नाम पर रखा गया था, यहां पर अंबा देवी के नाम का प्राचीन मंदिर की उपस्थित है. इसलिए यदि इस एयरपोर्ट का नाम अंबा देवी के नाम पर रखा जाता है तो यह पूरे अंबालावासियों के लिए गर्व की बात होगी.
133 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी
CM मनोहर लाल के द्वारा अंबाला एयरपोर्ट के लिए 133 करोड़ रुपए के Project को मंजूरी दी गई है. हरियाणा सरकार ने घरेलू एयरपोर्ट स्थापित करने के लिए अंबाला में एयर फोर्स Station से लगती करीब 20 एकड़ जमीन सेना से ली है और बदले में सरकार ने जरूरत अनुसार उतनी ही कीमत में सेना को इंफ्रास्ट्रक्चर देने की बात कहीं है. उम्मीद की जा रही है कि November महीने से अंबाला से वाराणसी, आगरा और श्रीनगर के लिए हवाई जहाज सीधी उड़ान भरेंगी. इस हवाई उड़ान से यात्रियों को काफी फायदा होगा.
यात्रियों को होगा फायदा
हरियाणा सरकार पहले ही हवाई उड़ान शुरू करने को लेकर एलाइंस एयर के साथ बातचीत कर चुकी है. अंबाला में इस प्रोजेक्ट के तैयार होने से GT बेल्ट के सभी यात्रियों को फायदा होगा. एलाइंस एयर के साथ हुए MOU के आधार पर अंबाला से आगरा, बनारस और श्रीनगर के लिए हवाई यात्रा शुरू होगी. आरभ में ATR- 42 से हवाई यात्रा की शुरुआत होंगी. पहले यात्रियों को आगरा, बनारस, श्रीनगर जाने के लिए चंडीगढ़ और दिल्ली जाना पड़ता था, परंतु अब यात्री सीधी यात्रा कर पाएंगे.