Russia Luna-25 Moon Mission: लूना-25 मून मिशन हुआ फेल, चांद की सतह से टकरा क्रैश हुआ लैंडर
नई दिल्ली, Russia Luna-25 Moon Mission :- रूस की तरफ से 50 सालों के बाद दूसरी बार मून मिशन को लांच किया गया था. यह मून मिशन चांद की सतह पर 21 August को उतरने वाला था. अभी खबरें सामने आ रही है कि लूना 25 स्टेशन चंद्रमा से टकरा गया, जिस वजह से यह मिशन फेल हो गया है. जैसा कि आपको पता है कि रूस की तरफ से 11 अगस्त को लूना 25 मिशन को लांच किया गया था. तभी से ही सभी इस मिशन के सफल होने का इंतजार कर रहे थे.
फेल हुआ रूस का मून मशन
तेजी से खबरें वायरल हो रही है कि रूस का लूना -25 अंतरिक्ष यान चंद्रमा पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. लूना 25 लेंडर पर लगे कैमरे से पहले ही स्पेस से धरती से चांद की दूरी की तस्वीर भी ली जा चुकी थी. इंडिया के मून मिशन चंद्रयान 3 के साथ-साथ रूस के लूना 25 चांद की सतह पर उतरने के लिए तेजी से आगे बढ़ रहा था, इसी दौरान 19 अगस्त को मिशन में तकनीकी समस्या आ गई. जिस वजह से इस मिशन की मुश्किलें बढ़ गई और यह चंद्रमा की सतह पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. भारत का चंद्रयान 3 भी चांद के काफी नजदीक पहुंच चुका है.
Russia’s Luna-25 spacecraft has crashed into the moon, reports Germany’s DW News citing space corporation Roskosmos pic.twitter.com/ZtxYkFHUp2
— ANI (@ANI) August 20, 2023