Raju Punjabi News: हमेशा दिल में गुजंते रहेंगे राजू पंजाबी, सॉलिड बॉडी से देसी देसी जैसे गानों से पूरी दुनिया को बनाया दीवाना
हिसार :- हरियाणा के मशहूर गायक Raju Punjabi का 22 अगस्त को सुबह 4:00 बजे निधन हो गया जिस वजह से हरियाणवी इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई. राजू पंजाबी ने अपने Song के जरिए लोगों के दिलों में एक अलग ही जगह ही बना ली थी. 40 वर्ष की आयु तक वें हरियाणा के साथ-साथ कई अन्य राज्यों में भी मशहूर हो गए थे. उनकी आवाज में एक अलग ही जादू था जब भी उनके Song बजते है, लोगो के पांव अपने आप थिरकने लग जाते है.आज Raju Punjabi के कुछ मशहूर गानो के बारे में चर्चा करेंगे.
देसी देसी ना बोलाकर और सॉलिड बॉडी ने मचाई धूम
‘देसी देसी ना बोले कर छोरी रे, इस देसी की फैन या दुनिया हो रही रे’ यह गाना वह गाना है जिसने आते ही हरियाणवी इंडस्ट्री में धूम मचा दी थी. यह गाना वर्ष 2018 में रिलीज हुआ था. आज भी यह गाना शादी समारोह में DJ की शोभा बढ़ाता हुआ नजर आता है. इस गाने में राजू पंजाबी के साथ विक्की काजला, प्रियंका तिवारी और एमडी ने Perform किया है. इसके अलावा राजू पंजाबी का “सॉलिड बॉडी” गाना भी काफी ऊंचाइयों तक पहुंचा. इस सॉन्ग में राजू पंजाबी के साथ अजय हुड्डा और सपना चौधरी ने Perform किया था.
भांग मेरे यार ने और अच्छा लागै सै गाना चढ़ा ऊंचाइयों पर
Raju Punjabi हरियाणवी गानों के साथ- साथ भोलेनाथ के भी गाने गाते थे. वर्ष 2017 में राजू पंजाबी में “भांग मेरे यार ने” सॉन्ग गया था. जिसमें एंडी दहिया और राहुल गांगुली नें भी अहम भूमिका निभाई थी. इसके अलावा वर्ष 2022 में Raju Punjabi Best Song “अच्छा लागै सै” आया. इस सॉन्ग ने भी आते ही हरियाणवी इंडस्ट्री में धूम मचा दी. यह गाना ऐसा गाना है जिसे सुनकर कानो को अलग ही आनंद आता है.
तू चीज लाजवाब तेरा कोई ना जवाब गाने को मिला भरपूर प्यार
इसके अलावा सबसे फेवरेट और मशहूर गाना “तू चीज लाजवाब तेरा कोई ना जवाब” हरियाणवी गाना भी काफी ऊंचाइयों तक गया. इस गाने को हरियाणा सहित अन्य राज्यों में भी खूब प्यार मिला. इस गाने में निर्देशन अमित बिश्नोई ने किया था. यह गाना वर्ष 2017 में रिलीज हुआ था. इसके अलावा हाल ही में Raju Punjabi New Song का नया और आखिरी गाना “आपसे मिलकर यारा हमको अच्छा लगा” इसी महीने यानी 12 August को रिलीज हुआ था. इस गाने के रिलीज होने के बाद से ही अस्पताल में भर्ती थे. इस गाने को तैयार करने में उन्हें करीब 2 साल का समय लगा था.